भास्कर न्यूज | धमतरी बस्तियों में स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र में काम करने वाली मितानिनों ने सीएमएचओ से मिलकर ज्ञापन सौंपा। मितानिनों ने प्रशिक्षक व एरिया कोआर्डिनेटर को यथावत रखने की मांग की। इसे राज्य बजट में शामिल करने की मांग रखी गई। सोमवार को मितानिन पदाधिकारी काम में आ रही अड़चनों को लेकर चर्चा की। एक प्रतिनिधि मंडल ने सीएमएचओ डॉ. यूएल कौशिक से मुलाकात की। मितानिन गोमती यादव, सुशीला कंवर ने कहा कि शहरी मितानिनों ने भाजपा सरकार से मांग है कि मितानिन ट्रेनर को एरिया कोआर्डिनेटर को कार्य में यथावत रखा जाए। इसके लिए राज्य बजट में शामिल किया जाए। ऐसा नहीं हुआ, तो मितानिनों को काम करने में काफी समस्या आएगी। मितानिन शांता ध्रुव, गंगा साहू, मंजू मिश्रा ने कहा कि वार्डों में आज जो भी कार्य कर रहे हैं, जैसे टीबी, कुष्ठ, फाइलेरिया, सिकलसेल, मातृ मृत्यु और शिशु मृत्यु, गर्भवती के बारे में तथा वृद्ध अवस्था में अस्पताल तक लाकर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना मितानिन ट्रेनर, एरिया कोआर्डिनेटर के जरिए ही यह काम होता है। इसलिए राज्य सरकार मितानिन ट्रेनर और एरिया कोआर्डिनेटर को यथावत रखा जाए।