राजस्व और खाद्य विभाग की टीम ने शुक्रवार देर रात बालाघाट जिले के श्लोक राइस मिल में छापा मारा। यहां से यूपी, बिहार से मंगाया गया 2 हजार क्विंटल चावल मिला है, जिसमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल में पाया जाने वाला फोर्टिफाइड राइस कर्नल (एफआरके) पाया गया है। इतनी बड़ी मात्रा में चावल का पाया जाना सवाल खड़ा कर रहा है कि कहीं इस चावल को कस्टम मिलिंग में खपाने के लिए तो नहीं लाया गया था, क्योंकि पिछले सालों में कई ऐसे मामले आए हैं, जिसमें मिलर्स धान की मिलिंग न कर पड़ोसी गोंदिया जिले में बिचौलिए को बेचकर मुनाफा कमाते हैं और कस्टम मिलिंग में यूपी, बिहार का चावल मंगाकर जमा करते हैं। बताया जाता है कि श्लोक राइस मिलर्स को 213 लॉट की कस्टम मिलिंग करनी है, जिसमें उसने अब तक 13 लॉट ही उठाए हैं और 2 लॉट की कस्टम मिलिंग कर चावल जमा किया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर मृणाल मीणा ने श्लोक राइस मिलर्स की जांच करने के आदेश दिए थे। खाद्य आपूर्ति अधिकारी सुनील किरार ने बताया कि मिल में मिले दो हजार क्विंटल चावल को जब्त कर लिया गया है। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा, राजस्व निरीक्षक राजेश चंदेल, पटवारी पवन रावत, पवन पटले और अंशुल राहंगडाले भी मौजूद थे। हालांकि मिल संचालक संजय छुटवानी का कहना है कि यह चावल ट्रेडिंग के लिए मंगाया गया है, जिसके बिल उनके पास हैं।