मिलावटखोरी की शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

गढ़वा| सदर अनुमंडल क्षेत्र में मिलावटी मिठाई को लेकर लगातार 5 दिनों से अभियान जारी है। एसडीओ संजय कुमार ने कहां की मिलावट का खेल केवल त्यौहार में ही नहीं बल्कि संभावना है कि यह साल भर चलता होगा और यह भी आशंका है कि यह खेल सिर्फ मिठाई तक सीमित नहीं है अन्य खाद्य वस्तुओं में भी मिलावट मिलावटी कारोबार चल रहा होगा। इस आर्थिक अपराध के विरुद्ध समन्वित प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। क्योंकि यह विषय आमजन से जुड़ा हुआ है। इसलिए इसमें आम लोगों को भी जोड़ा जा रहा है। संजय कुमार ने बताया कि सदर अनुमंडल क्षेत्र के नागरिक अब किसी भी प्रकार की मिलावटखोरी से संबंधित शिकायतें सीधे व्हाट्सऐप के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए व्हाट्सएप नंबर 6203263175 जारी किया गया है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वे इस नंबर पर कॉल नहीं करें सिर्फ व्हाट्सएप मैसेज ही करें। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। हाल ही में रक्षाबंधन के दौरान मिठाइयों की जांच के अभियान से स्पष्ट हुआ है कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिलावटी खाद्य पदार्थों का प्रचलन है। इस आधार पर यह आशंका भी है कि यहां नकली घी, तेल, मसाले, उर्वरक आदि का कारोबार भी सक्रिय हो।।एसडीएम ने नागरिकों से अपील की कि अपने इर्द-गिर्द मिलावटखोरी की किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की फोटो, वीडियो या अन्य विवरण इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल या व्हाट्सऐप संदेश के माध्यम से भेजें। आपकी सक्रियता, सतर्कता और सहयोग से गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र के मिलावटखोर हतोत्साहित तो होंगे ही दंडित भी होंगे।।उन्होंने आश्वस्त किया कि प्राप्त सूचना पर जांच के बाद नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *