मिस्टर-मिंट क्रिप्टो करेंसी घोटाला…मुंबई पुलिस ने बलविंदर को किया गिरफ्तार:एक करोड़ निवेशकों से ठगी करने वाली कंपनी में है डायरेक्टर, घर से पकड़ा गया

मिस्टर मिंट क्रिप्टो घोटाले ने देशभर के 1 करोड़ निवेशकों से अरबों रुपये की ठगी के मामले में मुंबई पुलिस ने अंबिकापुर के बलविंदर सिंह उर्फ बल्ली को गिरफ्तार किया है। मिस्टर मिंट क्रिप्टो करेंसी का संचालन करने वाले डायरेक्टरों में बलविंदर सिंह का नाम शामिल है। मुंबई की पुलिस टीम उसे लेकर मुंबई के लिए रवाना हो गई है। मिस्टर मिंट क्रिप्टो करेंसी घोटाले में मुंबई पुलिस और रायपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मिस्टर मिंट के दो डायरेक्टरों प्रमोद साहू और राहुल भदोरिया को रायपुर के बेबीलोन होटल से जुलाई 2025 में गिरफ्तार किया था। यह कार्रवाई होटल में मिस्टर मिंट के एक एजेंट सेमिनार के दौरान की गई थी। इस घोटाले को देशद्रोह और मनी लॉन्ड्रिंग की श्रेणी में रखा गया है। मिस्टर मिंट के संचालकों ने निवेशकों से अरबों रुपये लिया और अवैध रूप से रुपये को डॉलर में कन्वर्ट कर विदेश भेजा। फर्जी एक्सचेंज बनाए, सेलिब्रेटियों से कराया प्रचार
मिस्टर मिंट ने अपने निवेशकों को लुभाने के लिए फर्जी क्रिप्टो करेंसी टोकन और कृत्रिम एक्सचेंज बनाए। कंपनी ने SEBI और RBI जैसी नियामक संस्थानों के नाम पर जाली दस्तावेज दिखाए और कंपनी के कारोबार को वैध बताते हुए भारी मुनाफे का लालच दिया। इस कंपनी में अरबों रुपये का निवेश बताया गया है। मिस्टर मिंट ने अपनी ठगी को विश्वसनीय बनाने के लिए हरभजन सिंह और साइना नेहवाल को प्रचार के लिए इस्तेमाल किया। कंपनी ने आनंद फाइनल में विडमेट इनफोटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्जी कंपनी रजिस्टर कराई और दावा किया कि उसे सेबी और RBI से लाइसेंस प्राप्त है। कंपनी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने धारा 316(2), 316(5), 318(4), 351(3), 352, 3(5), बीएनएस एक्ट एवं 3, 4 महाराट्र प्रोटेक्शन ऑफ इनटेरेस्ट ऑफ डिपॉजिट एक्ट 199 के तहत अपराध दर्ज किया है। संचालकों में शामिल था बलविंदर, मुंबई पुलिस ने उठाया
कंपनी के डायरेक्टरों में रायपुर के संदीप गुप्ता, अंबिकापुर के बलजिंदर छाबड़ा के साथ इंदौर के राहुल भदोरिया और प्रमोद साहू का नाम सामने आया है। मुंबई पुलिस ने पहले प्रमोद साहू और राहुल भदोरिया को हिरासत में लिया है। मुंबई पुलिस मिस्टर मिंट के अन्य दो डायरेक्टरों बलजिंदर छाबड़ा और संदीप गुप्ता की तलाश कर रही थी। शनिवार को एक जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे बलविंदर सिंह का लाइव वीडियो मिलने के बाद महाराष्ट्र पुलिस अंबिकापुर पहुंची। सोमवार को अंबिकापुर पहुंची मुंबई पुलिस टीम ने सरगुजा पुलिस के सहयोग से बलविंदर सिंह छाबड़ा को घर से उठाया। पुलिस बलविंदर छाबड़ा को लेकर मुंबई रवाना हो गई है। बताया गया है कि मुंबई में कंपनी के खिलाफ कई मामले दर्ज कराए गए हैं। सरगुजा ASP अमोलक सिंह ने बलविंदर सिंह छाबड़ा के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस सरगुजा पहुंची थी एवं पुलिस टीम ने बलविंदर सिंह छाबड़ा को गिरफ्तार किया। मुंबई पुलिस ने मंगलवार को स्थानीय कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लिया है। महाराष्ट्र में आर्थिक अनियमितता के मामले में दर्ज FIR की संचालक कंपनी के डायरेक्टरों में बलविंदर छाबड़ा शामिल है। शेष जानकारी मुंबई पुलिस दे सकती है। निवेशकों से शिकायत के लिए चलाया है अभियान
मुंबई पुलिस ने देश भर के निवेशकों से अपील है कि यदि उन्होंने मिस्टर मिंट में निवेश किया है या इससे संबंधित जानकारी रखते हैं, तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या नजदीकी साइबर क्राइम सेल से संपर्क करें। छत्तीसगढ़ से कितनी राशि की ठगी की गई है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *