मिहिजाम पुलिस ने ढेकीपाड़ा गांव में एक निर्माणाधीन मकान में चल रहे जुआ अड्डे पर छापेमारी की। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। पुलिस ने पियालशोला निवासी सलीम अंसारी (33) और निमाय मंडल (38) को जुआ खेलते हुए पकड़ा। दोनों के पास से ताश के पत्ते और 14,000 रुपए नकद बरामद हुए। छापेमारी के दौरान 6 अन्य लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जगह बदल-बदल कर चलता था धंधा थाना प्रभारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से जगह बदल-बदल कर जुआ खेलते और खिलवाते थे। पुलिस अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में जुआरियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि वह भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई करती रहेगी। इससे क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने में मदद मिलेगी।