मुंगेली के विधायक पुन्नूलाल मोहले और कलेक्टर कुन्दन कुमार ने शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने महाराणा प्रताप वार्ड में रोड क्रॉसिंग नाले का जायजा लिया। नाले के पाइप की सुरक्षा के लिए जीएसबी डालने के निर्देश दिए गए। नगर पालिका परिषद के सीएमओ को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और नाले की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। महाराणा प्रताप वार्ड स्थित तारबांधा तालाब के पास बनी नई सड़क का भी निरीक्षण किया गया। सड़क के दोनों तरफ साइड सोल्डर बनाने के निर्देश दिए गए। तालाब के सौंदर्यीकरण की कार्य योजना बनाने को कहा गया। अधिकारियों ने मलाई घाट के पास नदी कटाव का भी जायजा लिया। वहां पिचिंग कार्य और रिटेनिंग वॉल के निर्माण के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। बालानी चौक स्थित बाल उद्यान के जीर्णोद्धार के लिए कई काम करवाए जाएंगे। इनमें बाउंड्री वॉल, पेवर ब्लॉक, पेंटिंग और चबूतरा निर्माण शामिल हैं। चौपाटी के सौंदर्यीकरण के लिए भी कार्य योजना बनाई जाएगी।