मुंबई नाव हादसा- बचावकर्मी ने बताया हाल:बोट डूब रही थी, पैरेंट्स बच्चे समुद्र में फेंकने वाले थे, ताकि हम रेस्क्यू कर लें

मुंबई में 18 दिसंबर को नेवी की स्पीडबोट गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा जा रही पैसेंजर बोट से टकराई थी। इससे पैसेंजर बोट डूब गई थी। इसमें सवार 113 लोगों में 98 को बचा लिया गया। 14 लोगों की मौत हो गई। एक बच्चा अभी भी लापता है। हादसा इतना भयावह था कि इसमें सवार कुछ पैरेंट्स अपने बच्चों को समुद्र में फेंकना चाह रहे थे। उन्हें रेस्क्यू करने पहुंचे CISF कॉन्स्टेबल ने शनिवार को बताया कि पैरेंट्स डर के मारे अपने ही बच्चों को पानी में उतारना चाहते थे। उन्हें लग रहा था कि बोट धीरे-धीरे डूब रही है, पानी में फेंकने से शायद बच्चे जिंदा बच जाए। उन्हें लगा बच्चों को बचाने के लिए मदद जल्द ही पहुंच सकती है, लेकिन तेजी से डूबते जा रही बोट पर वे जिंदा नहीं बचेंगे। हालांकि, हमने जल्दी ही उन्हें बचा लिया। CISF कॉन्स्टेबल के अलावा एक कार्गो शिप पायलट ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में बताया। उन्होंने कहा- मैंने बोट की कैपेसिटी 12 लोग थे, लेकिन यह बहुत बड़ा एक्सीडेंट था। महिलाएं, बच्चे चिल्ला रहे थे। मैंने कुल 56 लोगों को रेस्क्यू किया। पायलट ने कहा- सबलोग बोट में चढ़ना चाहते थे। मुझे समुद्र के ब्योंट फोर्स का अनुभव है। मैंने अपने लंबे अनुभव पर भरोसा करते हुए 56 लोगों को बोट में चढ़ाया और उन्हें किनारे तक पहुंचाया। इन 56 लोगों में से एक बच्चा जिंदा नहीं बच सका। हमें CPR देकर उसे बचाने की कोशिश की थी। तीसरे दिन भी रेस्क्यू जारी…. 5 पॉइंट्स में पूरा मामला चश्मदीदों के 3 बयान, कहा- नेवी की बोट स्टंट कर रही थी नौसेना ने 11 बोट, 4 हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया
नौसेना, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (JNPT), तटरक्षक बल, यलोगेट पुलिस स्टेशन 3 और स्थानीय मछली पकड़ने वाली नौकाओं की मदद से राहत और बचाव कार्य को अंजाम दिया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में नौसेना की 11 बोट, मरीन पुलिस की 3 बोट और कोस्ट गार्ड की 1 बोट लगी। 4 हेलिकॉप्टर भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे। यात्रियों को गेटवे ऑफ इंडिया वापस लाया गया। जहां से उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मृतकों के परिवार को PM ₹2 लाख और CM ₹5 लाख देंगे
PM मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। वहीं, महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया कि सरकार प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता देगी। उन्होंने ने भी घोषणा की कि जान गंवाने वालों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। ——————— नाव पलटने के हादसों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में नाव डूबी:झेलम नदी में 2 लोग लापता, 7 लोगों का रेस्क्यू कश्मीर के श्रीनगर में 16 अप्रैल की सुबह झेलम नदी में एक नाव पलट गई थी। श्रीनगर के जिला कलेक्टर ने बताया था कि इस नाव पर 15 लोग सवार थे, इनमें 7 स्कूली बच्चे और 8 लोग शामिल थे। हादसे में 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें… वडोदरा में नाव पलटी, 12 बच्चे, 2 टीचर की मौत: सेल्फी लेते समय बैलेंस बिगड़ा, किसी ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी गुजरात के वडोदरा में 18 जनवरी को हरणी लेक में एक नाव पलट गई। इस हादसे में 12 बच्चों और 2 टीचर की मौत हो गई। नाव में सवार बाकी 11 बच्चे और 2 टीचर को बचा लिया गया है। 16 की कैपेसिटी वाली नाव में 31 बैठाए गए थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *