पंजाब के जिला मुक्तसर में जेल में बंद व्यक्ति के घर एनआईए की टीम ने छापेमारी की। यह छापेमारी आज सुबह 5 बजे से लेकर 9 बजे तक चली। मलोट रोड बाइपास पर अमनदीप नामक व्यक्ति के घर सुबह 5 बजे एनआईए टीम द्वारा रेड की गई हैं। बता दें कि आरोपी व्यक्ति पहले से नाभा जेल में बंद है। टाडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अमनदीप पर मामला दर्ज है, जिसके चलते अमनदीप नाभा जेल में बंद है। आज सुबह एनआईए के द्वारा अमनदीप के घर रेड की गई। यह रेड करीब पांच घंटे चली। एनआईए द्वारा अमनदीप के नशा संबंधी लिंकों खंगाला जा रहा है। एनआईए के अधिकारी उनके घर से एक बैग भी ले गए, लेकिन उसमें क्या कुछ है इसके बारे में भी उनकी ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई।