पंजाब के मुक्तसर की पुलिस ने 1 किलो अफीम सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। सहायक थानेदार जलंधर सिंह ने बताया कि जब वह पुलिस पार्टी सहित गश्त व चेकिंग के संबंध में मलोट रोड मौजूद थे तो उन्होंने संदेह के आधार पर एक युवक को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी की पहचान उमराउ सिंह वासी बाधपुर तह मिलारगढ़ जिला मंदसोर मध्य प्रदेश के रूप में हुई। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी मध्य प्रदेश से पंजाब में आकर नशे की तस्करी करता था।