मुक्तसर में पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश घायल:लॉरेंस गैंग के नाम मांगी करोड़ रुपए की रंगदारी, पैसे लेने पहुंचे तीनों गिरफ्तार

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड हुई। क्रॉस फायरिंग में गोली गलने से एक घायल हो गया है। जिसने लॉरेंस गैंग के नाम पर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने पैसे ने पहुंचे तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मुक्तसर-फिरोजपुर रोड पर गांव लुबानियावाली के पास रात करीब 11 बजे रात बारिश के दौरान हुई। जनकारी अनुसार गांव रूपाणा स्थित एक मिल के ठेकेदार को फोन पर धमकी देकर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। आरोपियों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था। ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने एक योजना बनाई और रंगदारी की राशि 15 लाख रुपए तय की गई। पैसे के लिए पहुंचे थे बदमाश जब आरोपी पैसे लेने के लिए मोटरसाइकिल पर पहुंचे, तो उन्हें पुलिस की मौजूदगी का पता चला। इस दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी। क्रॉस फायरिंग में पुलिस की गोली से सुखमंदर सिंह घायल हो गया। उसके साथियों लखवीर सिंह और सरवन सिंह को भी मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। घायल आरोपी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनकाउंटर की सूचना मिलते ही एसएसपी तुषार गुप्ता मौके पर पहुंचे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *