पंजाब के मुक्तसर जिले में बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों ने मंगलवार को कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन 1912 कंप्लेंट सेंटर और सीआरसी मीटर लैब के कर्मचारियों द्वारा किया गया। इसके साथ ही कर्मचारियों ने काम बंद करने की चेतावनी भी दी। पांच कर्मचारियों को नौकरी से निकाला प्रांतीय कमेटी के सदस्यों के अनुसार, 21 जनवरी को लुधियाना सेंट्रल जोन के मुख्य कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण धरना दिया गया था। इसके बाद पांच कर्मचारियों पर कार्यालय में तोड़फोड़ का झूठा केस दर्ज कर उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। आवाज उठाने पर दी धमकियां कर्मचारियों का आरोप है कि टेलीपरफॉरमेंस ग्लोबल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने ईपीएफ और वेतन में करोड़ों रुपए का घोटाला किया है। जब उन्होंने इस घोटाले के खिलाफ आवाज उठाई, तो उन्हें धमकियां दी गई और झूठे मामलों में फंसाया गया। पावरकॉम के सीनियर इंजीनियर को सौंपा ज्ञापन कर्मचारियों ने पावरकॉम के सीनियर इंजीनियर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर निकाले गए कर्मचारियों को बहाल नहीं किया गया, तो 27 तारीख से काम बंद कर दिया जाएगा।


