मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन 15 दिसम्बर से:राज्य सरकार की सर्वोत्तम, सुलभ एवं गुणवत्तायुक्त निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का आमजन को मिलेगा फायदा

राज्य सरकारकी ओर से 15 दिसम्बर से मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर लगाए जाएंगे। इनका संचालन जिले की पीएचसी/सीएचसी पर किया जाएगा। ये शिविर 31 जनवरी तक संचालित होंगे। आयुष्मान शिविरों में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित सिलिकोसिस वैन द्वारा जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों के श्रमिकों एवं परिजनों को टीबी एंव सिलिकोसिस जांच सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी ने बताया- मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का समय9 बजे से 5 बजे तक रहेगा। शिविरों में नॉन कम्युनिकेबल डिजीज ,डायबिटीज, हायपरटेंशन स्क्रीनिंग , मोतियाबिंद के रोगियों का पहचान, टीबी रोगियों की जांच ,परिवार नियोजन की सेवाएं टीकाकरण ,नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग ,हड्डी रोग विशेषज्ञ कि ई-संजीवनी टेली कम्युनिकेशन के माध्यम से परामर्श उपलब्ध करवाया जाएगा। सिलिकोसिस वेन के माध्यम से भी आमजन को टीबी एंव सिलिकोसिस जांच सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही आमजन के सेहत सुधार के उद्देश्य से चिकित्सा विभाग की ओर से खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच हेतु फूड वेन के माध्यम से भी आमजन को सुविधा प्रदान की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *