मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित
अनूपपुर। शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना अतंर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में लक्ष्य प्राप्त हुये हैं। उद्यम क्रान्ति योजना में सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग के बेरोजगार युवाओं को निर्माण क्षेत्र के लिए 50 लाख रूपये और सेवा क्षेत्र तथा व्यवसाय (रिटेल विक्रेता) हेतु 25 लाख रूपये का ऋण एवं वाणिज्यिक पंजीयन वाले वाहन के लिये 25 लाख रूपये तक ऋण वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से प्रदान किया जाता है। योजना में ब्याज अनुदान 03 प्रतिशत की दर से अधिकतम 7 वर्षों तक (मोरेटोरियम अवधि सहित) तक दिया जाएगा। योजना हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण है एवं आयु अधिकतम 18-45 वर्ष तक के आवेदक योजना में आवेदन हेतु पात्र होगें। आवेदन के इच्छुक युवा समस्त पोर्टल एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अनूपपुर में जमा करा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु जिला पंचायत अनूपपुर स्थित जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में कार्यालयीन समय पर सम्पर्क किया जा सकता है।