भास्कर न्यूज|कामडारा पोकला रेलवे स्टेशन से लेकर लोहरदगा रेलवे स्टेशन तक जाने के लिये आज रविवार से मुख्यमंत्री मंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत समृद्धि नामक एक बस का परिचालन शुरू हुआ।आज पहले दिन झारखंड आंदोलनकारी विजय कुमार ने इस बस हरा झंडी दिखाकर लोहरदगा के लिये रवाना किया। इस बस के परिचालन शुरू हो जाने से अब कामडारा, तोरपा एवं आसपास के ग्रामीणों को लोहरदगा जाने हेतु बस पकड़ने के लिए गुमला व रांची नहीं जाना पड़ेगा। इसके पहले लोगों को सीधे लोहरदगा जाने के लिये काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। वहीं पोकला रेलवे स्टेशन से सीधे लोहरदगा जाने के लिये एक मात्र समृद्धि नामक बस का परिचालन शुरू होने पर मुन्ना सिंह, रोहित कुमार, बबलू सिंह सहित आसपास के लोगों हर्ष व्यक्त की है। बस के संचालक अभिषेक मोहंती ने बताया कि पोकला रेलवे गेट से सुबह 6 बजकर 35 मिनट मे लोहरदगा के लिये रवाना होगी। जो कामडारा, हांफू, सिसई, पूसो, कंडरा होते हुए लोहरदगा रेलवे स्टेशन पहूंचेगी। वहीं लोहरदगा से दिन में 12 बजकर 10 मिनट में पोकला रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान कर जाएगी।