मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व और विजय दिवस मनाया:पुलिस बैंड ने कमल चौक पर दी देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति

मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व और विजय दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को पुलिस की ओर से समारोह आयोजित किया। कमल चौक में आयोजित समारोह में पुलिस बैंड ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। जिसकी सभी ने सराहना की। एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया जन कल्याण पर्व मध्यप्रदेश सरकार बड़े ही उत्साह के साथ मना रही है। यह 11 दिसंबर से 26 जनवरी 25 तक मनाया जाएगा। इसके तहत 16 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मप्र पुलिस के जहां जहां पुलिस के बैंड दल हैं, उनका आज प्रदर्शन है। साथ ही आज विजय दिवस भी है। इस अवसर पर कमल चौक पर आमजन, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ यह पर्व मना रहे हैं। सभी उत्साह से इसमें शामिल हुए। मप्र सरकार प्रदेश में जन कल्याणकारी योजना चला रही है, पुलिस की ओर से भी इसीलिए बैंड के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एडीएम वीर सिंह चौहान, एडीएम एएस कनेश, सीएसपी गौरव पाटिल, अन्य जनप्रतिनिधि व अफसर मौजूद रहे। शहर के अन्य कलाकारों ने भी दी प्रस्तुति
मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व के तहत आयोजित इस समारोह में स्थानीय अन्य कलाकारों ने भी देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। संजय सिंह गेहलोद नितिन मेढ़े, ममता शंखपाल आदि कलाकारों ने गीतों की प्रस्तुति दी, जिसकी काफी सराहना हुई।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *