छिदगांवमेल|करीबी गांव रायबोर में मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना में 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक चलने वाले अभियान के अंतर्गत डोर टू डोर सर्वे किया। इस दौरान पंचायत सचिव ललित गुर्जर, पटवारी हर्षित कुशवाह, दीपक घावरी, उपसरपंच रामदास बड़ोदिया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मनोरमा वैश्य, आंगनबाड़ी सहायिका दुलारी बाई, आशा कार्यकर्ता किरण खराटकर, शिक्षक रामचंद्र पवार, ग्राम कोटवार विशाल कुमार आदि मुख्य ने गांव में घर-घर पहुंचकर प्रदेश सरकार की योजनाओं के संबंध में हितग्राहियों से जानकारी ली।