मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप सुप्रीमों केजरीवाल अबोहर पहुंचे:​​​​​​​न्यू वियरवेल शोरुम के मालिक संजय वर्मा के परिवार से मिले, लॉरेंस ने करवाई थी हत्या

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को अबोहर पहुंचे। यहां उन्होंने लॉरेंस गैंग के गुर्गों द्वारा मर्डर किए गए फैशन डिडाइनर संजय वर्मा के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की और दुख साझा किया। मुख्यमंत्री ने परिजनों को आश्वस्त किया कि पूरे मामले में न्याय होगा और एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। संजय वर्मा के भाई ने इस दौरान पंजाब पुलिस की कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल दो गैंगस्टरों का एनकाउंटर कर दिया, जिससे परिवार को कुछ राहत मिली है। पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराए दो आरोपी फाजिल्का पुलिस ने संजय वर्मा हत्याकांड में शामिल दो गैंगस्टरों को एनकाउंटर में मार गिराया था। पुलिस इन दोनों आरोपियों को हथियार बरामदगी के लिए लेकर गई थी, तभी उनके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियों से दोनों आरोपी ढेर हो गए थे। वहीं, फरार हुए साथियों की तलाश में फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। इस मुठभेड़ में एक हेड कॉन्स्टेबल भी घायल हुआ था। हालांकि लॉरेंस गैंग ने उक्त एनकाउंटर को फर्जी बताया था। 8 जुलाई को हुई थी हत्या गौरतलब है कि सोमवार, 8 जुलाई को फाजिल्का के अबोहर में न्यू वियरवेल शोरूम के मालिक संजय वर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अगले दिन मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। सीएम मान ने कहा कि सरकार पंजाब के हर नागरिक की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रही है। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि पूरा इंसाफ होगा और पंजाब में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *