रांची | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को दिल्ली में देश भर के मुख्य सचिवों का चौथा राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हुआ। यह 15 दिसंबर तक चलेगा। इस सम्मेलन का उद्देश्य केंद्र और राज्यों के बीच सहकारी संवाद को मजबूत करना, समग्र विकास और प्रगति की दिशा में समन्वय स्थापित करना है। झारखंड सरकार की ओर से मुख्य सचिव अलका तिवारी शामिल हुई हैं। उनके साथ योजना विभाग के प्रधान सचिव योजना मस्त राम मीणा, ग्रामीण विकास सचिव के. श्रीनिवासन और उद्योग विभाग के सचिव जितेन्द्र कुमार सिंह भी सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में झारखंड ने तिलहन और दलहन पर आत्मनिर्भरता को लेकर अपना प्रजेंटेशन सौंपा है।