मुझसे प्यार नहीं करती कहकर युवक ने पी लिया जहर:कोंडागांव में कलेक्टर कार्यालय के सामने किया सुसाइड अटेम्प्ट, अस्पताल में चल रहा इलाज

कोण्डागांव के कलेक्टर कार्यालय के सामने एकतरफा प्यार में युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया है। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। युवक की पहचान लोकेश दीवान (28) के रूप में हुई है। जो मारागांव का रहने वाला है। युवक ने बताया कि वो एक लड़की से बेहद प्यार करता है, लेकिन युवती उसकी भावनाओं को नजरअंदाज कर रही थी। इससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया। युवक का जिला अस्पताल में उपचार कर रहे डॉक्टर हिमांशु नाग ने बताया युवक ने ज्यादा क्वांटिटी में कि युवक की स्थिति गंभीर है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *