मुढ़ीपार में ओवरब्रिज का निर्माण पूरा मनगटा जाने वाले लोगों को होगी सुविधा

भास्कर न्यूज | राजनांदगांव रेलवे ने मुढ़ीपार के ओवरब्रिज का निर्माण पूरा कर लिया है। वन चेतना केन्द्र मनगटा जाने वाले पर्यटकों को परेशानी नहीं होगी। पर्यटकों के अलावा आस-पास के दर्जनभर से ज्यादा गांव की 50 हजार से ज्यादा आबादी को रेलवे क्रॉसिंग में ट्रेनों की आवाजाही के दौरान रुकना नहीं पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इसी माह रेलवे के ओवरब्रिज एवं अंडरब्रिज के अलावा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूर्ण होने वाले कामों का वर्चुअल शुभारंभ करने की संभावना जताई जा रही है। रेलवे ने सालभर पहले मुढ़ीपार की रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवरब्रिज का निर्माण शुरू किया था। चुनावी आचार संहिता एवं बारिश के अलावा, त्योहारों के बीच मजदूरों की कमी फिर मटेरियल का संकट होने के कारण इसके निर्माण की गति धीमी रही। लेकिन यह सभी समस्या दूर होने पर रेलवे ने इसके निर्माण में तेजी लाई और अब यह ओवरब्रिज पूरी तरह तैयार किया गया है। इसी माह इसका शुभारंभ होने के बाद वन चेतना केन्द्र मनगटा जाने वाले पर्यटकों एवं आसपास के ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। अभी तक यहां ट्रेनों की आवाजाही के दौरान राजनांदगांव से सोमनी होकर मनगटा जाने वाले पर्यटकों को रेलवे क्रॉसिंग में रुकना पड़ता था। अन्य स्थानों का काम 60% पूरा रेलवे दुर्ग से बोरतलाव के बीच 13 स्थानों में ओवरब्रिज और अंडरब्रिज का निर्माण कर रहा है। इसमें कुछ का काम पूरा किया गया तो कुछ का शेष है। मुढ़ीपार में ओवरब्रिज का निर्माण पूरा कर लिया गया है। वहीं इसी माह धनगांव का ओवरब्रिज का काम पूरा कर लिया जाएगा। शेष स्थानों में 70-80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इससे ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी और यात्रियों का समय बचेगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *