राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य में शनिवार देर रात अवैध रेत खनन और परिवहन रोकने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप के तहत वन विभाग और पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। ग्वालियर वृत्त के मुख्य वन संरक्षक टी.एस. सुल्या और मुरैना वनमंडलाधिकारी सुजीत पाटिल के निर्देशन में, देवरी अधीक्षक श्याम सिंह चौहान और गेम रेंजर रिंकी आर्य के नेतृत्व में टीम ने एक ट्रक को अवैध चंबल रेत के साथ पकड़ा। ट्रक को जौरा थाना परिसर में जब्त कर रखा गया है। राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य में अवैध खनन रोकने के लिए ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप के तहत वन विभाग ने रातभर गश्ती अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने देवरी के पास चंबल रेत लदे हुए एक ट्रक को रोका। जांच में पाया गया कि ट्रक में लदी रेत का खनन और परिवहन गैर-कानूनी तरीके से हो रहा था। मौके पर ट्रक चालक को रोका गया और ट्रक को पुलिस थाना जौरा ले जाकर जब्त कर लिया गया। ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप: संयोजन और सफलता यह अभियान चंबल अभयारण्य की सुरक्षा और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए वन विभाग की समर्पित पहल है। ऑपरेशन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों का सक्रिय सहयोग रहा। अधीक्षक श्याम सिंह चौहान और गेम रेंजर रिंकी आर्य के नेतृत्व में स्टाफ ने साहसिक प्रयास करते हुए अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी। स्थानीय जनता का समर्थन आवश्यक वन विभाग ने इस तरह की कार्रवाई में स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपील की है। विभाग का कहना है कि क्षेत्र की जैव विविधता और प्राकृतिक धरोहर को बचाने के लिए जनता की जागरूकता और समर्थन बेहद महत्वपूर्ण है। वनमंडलाधिकारी सुजीत पाटिल ने बताया “चंबल के संरक्षण और अवैध खनन रोकने के लिए ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई हमारी सतर्कता का प्रमाण है। सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”