मुर्गा भात खाने सास और दामाद की मौत:कोरबा में पूजा-पाठ में दिया गया था मुर्गा, 3 की हालत गंभीर, फूड पॉइजनिंग की आशंका

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मुर्गा भात पार्टी के बाद 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतक रिश्ते में दामाद और सास लगते हैं। यह मामला रजगामाल चौकी क्षेत्र के कोरकोमा गांव का है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर को रजमीन बाई (62) के घर पर मुर्गा भात और दारू पार्टी की जा रही थी। जिसमें जेल सिंह ​​​​​​​(27), राजाराम (52), राजकुमार (58) और चमेली बाई (48) शामिल होने पहुंचे थे। जो कि एक ही परिवार के हैं। शाम को सभी को उल्टी होने लगी, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पूजा-पाठ में दिया गया था मुर्गा यहां इलाज के दौरान रात को रजमीन ​​​​​​​और जेल सिंह ​​​​​​​की मौत हो गई। जबकि बाकी लोगों का इलाज जारी है। राजकुमार की पत्नी ने बताया कि पति गांव में ही रहने वाले राजमणि के घर पर मुर्गा भात खाने गए थे। दूसरे गांव में पूजा-पाठ में मुर्गा दिया गया था, जिसे लाकर राजमणि के घर पार्टी मनाई जा रही थी। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं- CSP जांच में पाया गया कि जेल सिह मूल रूप से गिधौरी दादर का रहने वाला था, जो पिछले कुछ सालों से अपनी पत्नी के साथ कोरकोमा में रह रहा था। इस मामले में सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि घटनास्थल पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली गई है। परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी की मुर्गा भात खाने के बाद तबीयत बिगड़ी थी। जिसमें दो की मौत हो गई है। फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का वास्तविक कारण पता चल सकेगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *