मुर्गियां खाकर भागते समय तार में फंसा तेंदुआ, VIDEO:बालोद में आंगन में लेपर्ड देख सहमा परिवार; वनकर्मियों ने किया रेस्क्यू, जंगल सफारी लाया गया

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक तेंदुआ मुर्गियों का शिकार करते हुए फेंसिंग तार में फंस गया। सुबह जब किसान परिवार ने अपने घर के आंगन में तेंदुआ फंसा देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने गांववालों को इसकी सूचना दी। वन विभाग और जंगल सफारी की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए का रेस्क्यू किया। मामला गुरूर वन परिक्षेत्र के कंकालिन गांव का है। दरअसल, रविवार-सोमवार की रात किसान बलराम गोटी के आंगन में एक तेंदुआ मुर्गियों का शिकार करने पहुंचा। उसने कुछ मुर्गियों का शिकार भी किया। लेकिन लौटते समय बाउंड्री फांदने के दौरान तार में फंस गया। ग्रामीणों के अनुसार तेंदुआ 4 दिनों से आसपास घूम रहा था। लेपर्ड के पकड़े जाने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली है। पहले देखिए ये तस्वीरें- सुबह आंगन में तेंदुआ देख सहम उठा परिवार सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे जब बलराम गोटी का परिवार सोकर उठा तो उन्होंने अपने आंगन में तेंदुए को फंसा देखा। यह देख परिजन घबरा गए और उन्होंने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। तुरंत फोन के माध्यम से गांववालों को सूचना दी गई। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो तेंदुआ को देख वे भी दहशत में आ गए। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। तेंदुए को भगाने की कोशिश, फिर मांगी गई मदद ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शुरुआत में तेंदुए को भगाने की कोशिश की गई। लेकिन वो लोहे के तार में बुरी तरह फंसा हुआ था। जब उसे निकालना मुश्किल हो गया तो बालोद वन विभाग ने रायपुर जंगल सफारी के साथ-साथ धमतरी और कांकेर जिले की टीमों से संपर्क कर रेस्क्यू के लिए बुलाया। जंगल सफारी की टीम ने तेंदुए को किया बेहोश सुबह करीब 11 बजे जंगल सफारी की टीम कंकालिन गांव पहुंची। उससे पहले गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को घरों में रहने की हिदायत दी गई थी। इसके बाद बालोद वन विभाग और जंगल सफारी की संयुक्त टीम ने लोहे का तार काटकर तेंदुए को बाहर निकाला। इलाज के बाद रायपुर ले जाया गया तेंदुआ रेस्क्यू के दौरान तेंदुए को बेहोश कर उसे ग्लूकोज चढ़ाया गया। शुरुआती इलाज के बाद दोपहर करीब 12 बजे उसे रायपुर स्थित जंगल सफारी ले जाया गया। वन विभाग के अनुसार, पकड़ा गया तेंदुआ लगभग 4 साल का है। वो भोजन की तलाश में कंकालिन गांव तक पहुंचा था। ग्रामीणों को पिछले 4 दिनों से दिख रहा था तेंदुआ ग्रामीणों के अनुसार यह तेंदुआ पिछले चार दिनों से गांव के आसपास घूम रहा था। रात में मुर्गियों या पालतू जानवरों की तलाश में बाड़ी में आता था। रविवार रात को वो बलराम के घर बाड़ी में पाली गई मुर्गी खाने घुसा और फंस गया। ……………………………….. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… कांकेर के रिहायशी इलाकों में तेंदुए की मूवमेंट…VIDEO: अब तक 6 लोगों पर कर चुका है हमला; लोग बोले- रात में घर से बाहर निकलना मुश्किल कांकेर जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण इलाकों में तेंदुए की मूवमेंट बढ़ गई हैं। हर दूसरे-तीसरे दिन तेंदुआ दिखाई दे रहा है। यह अब रहवासी क्षेत्रों में भी खुलेआम घूम रहा है। तेंदुआ अब तक 6 लोगों पर अटैक कर चुका है। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *