मुस्‍ल‍िम कुंभ मेले में थूक-मूत्र ज‍िहाद फैलाएंगे- साध्‍वी प्राची:​​​​​​​बोलीं-मुसलमानों की कुंभ में नो एंट्री होनी चाह‍िए, लॉरेंस विश्नोई को बताया मासूम बच्चा

साध्‍वी प्राची ने प्रयागराज कुंभ मेले में मुस्‍ल‍िमों के एंट्री पर रोक लगाने की मांग की है। साध्वी ने जैसलमेर में मुस्‍लिमों पर व‍िवाद‍ित बयान द‍िया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म अभिनेता सलमान खान पर भी गंभीर आरोप लगाए और लॉरेंस विश्नोई को मासूम बच्चा बताया। कथावाच‍िका साध्‍वी प्राची इन दिनों जैसलमेर यात्रा पर है। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले पर बड़ा बयान द‍िया। उन्होंने कहा क‍ि कुंभ मेले में मुस्‍लिम के प्रवेश पर रोक होना चाह‍िए। कुंभ में संत तपस्‍या करने के ल‍िए जाएंगे, और ये (मुस्‍ल‍िम) उनका धर्म भ्रष्‍ट करने के ल‍िए ‘थूक ज‍िहाद और मूत्र ज‍िहाद’ चालू करेंगे। फ‍िर इसकी ज‍िम्‍मेदारी कौन लेगा? इसलिए कुंभ में मुस्‍ल‍िमों की एंट्री नहीं होनी चाह‍िए। गौरतलब है कि साध्‍वी प्राची का नाम 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों से ठीक पहले हुई महापंचायत में उछला था। जहां वे जाट महापंचायत में शाम‍िल हुई थीं। इसमें कई बीजेपी नेता भी थे। महापंचायत खत्‍म होने के बाद दो पक्षों में फायर‍िंग हुई थी, ज‍िसमें कई लोग मारे गए थे। स‍िखेड़ा थाना में भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज क‍िया गया था। वहीं साध्‍वी प्राची ने राजस्‍थान के भीलवाड़ा में बयान द‍िया था क‍ि ह‍िंदू मह‍िलाएं कम से कम चार बच्‍चे पैदा करें। उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज भी इस कार्यक्रम में शाम‍िल थे। इस बयान पर सपा नेता श‍िवपाल यादव ने सवाल उठाया था। लॉरेंस विश्नोई को बताया मासूम बच्‍चा साध्‍वी प्राची ने सलमान खान पर हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा- लॉरेंस विश्नोई बेचारा मासूम बच्‍चा है। ये मैं पहले से कहती आई हूं। सलमान खान जो काले ह‍िरण को मारता है, सोते हुए लोगों के ऊपर गाड़ी चढ़ाता है, उसने न जाने क‍ितनी लड़क‍ियों का भव‍िष्‍य बर्बाद कर द‍िया। उसकी बात न की जाए तो अच्‍छा है। दरअसल, साध्‍वी प्राची अपने व‍िवाद‍ित बयानों के ल‍िए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में जैसलमेर में आयोजित एक निजी संस्था के कार्यक्रम में वे शामिल होने आई है। यूपी के बागपत की रहने वाली हैं साध्वी प्राची साध्‍वी प्राची मूलरुप से यूपी के बागपत की रहने वाली हैं। इनका पूरा पर‍िवार आर्य समाजी है। इन्होंने योग और वेद व‍िषयों में डबल एमए क‍िया है वह साध्‍वी ऋतंभरा की गुरु बहन हैं और वेदों पर शोध क‍िया है। डॉक्‍टरेट की उपाध‍ि भी हास‍िल की है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *