मूली व रिजका घास में उगाए अफीम के 2200 पौधे:जोधपुर ग्रामीण के बावड़ी इलाके के एक खेत में दबिश देकर जब्त किए, आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर ग्रामीण पुलिस की खेड़ापा टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बावड़ी इलाके में एक खेत में रिजका घास के बीच उगाए गए अफीम के 2200 पौधे बरामद किए हैं। इस संबंध में खेत मालिक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (जोधपुर ग्रामीण) राममूर्ति जोशी ने बताया- मादक पदार्थ तस्करों पर लगातार कार्रवाई के चलते अन्य जिलों या पड़ोसी राज्यों से अफीम की तस्करी बदमाशों के लिए आसान नहीं रही। इसी चक्कर में कुछ बदमाशों ने दूसरी फसलों की आड़ में अफीम की खेती करना शुरू कर दिया, जो कि पूर्णरूप से गैरकानूनी है। ऐसे तत्वों पर लगातार नजर रखने के लिए मुखबिर तंत्र को मजबूत किया। इसी बीच सूचना मिली कि बावड़ी के निकटवर्ती छाबों की ढाणी में रहने वाले लादूराम अपने खेत में मूली और रिजका चारा के बीच में अफीम की खेती कर रखी है। पुख्ता जानकारी के आधार पर खेड़ापा थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी की टीम ने छाबों की ढाणी निवासी लादूराम जाट पुत्र पन्नाराम के खेत पर दबिश दी, तो वहां अफीम के 2200 पौधे लगे मिले। पुलिस ने इन्हें उखाड़कर जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने लादूराम पुत्र पन्नाराम को गिरफ्तार किया है। खेड़ापा थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के इस प्रकरण की जांच भोपालगढ़ थानाधिकारी मांगीलाल को सौंपी गई है। पुलिस की विशेष कार्रवाई में शामिल एसएचओ सीरवी के साथ एएसआई दिनेश, हैड कांस्टेबल मुकेश, कांस्टेबल नेमाराम, ओमप्रकाश भाटी, प्रवीण काला, लिखमाराम कडवासरा को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। पहले भी पकड़ी जा चुकी है अफीम की खेती उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी गत 2 मार्च को भोपालगढ़ थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई की अगुवाई में पुलिस टीम ने दो बीघा खेत में लगाए 10 हजार से अधिक अफीम के पौधे बरामद किए थे। इसी तरह, आसोप पुलिस ने गत दिनों एक अन्य खेत पर दबिश देकर अफीम के 206 पौधे बरामद किए थे। इतना ही नहीं, 31 मार्च 2024 को तो ओसियां थाना क्षेत्र में सोऊओं की ढाणी निवासी ओमाराम पुत्र भीखाराम के खेत से 12 हजार 300 पौधे और 11 किलो 100 ग्राम डोडा-पोस्त भी बरामद कर ओमाराम को गिरफ्तार किया गया था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *