मेंस में बैठने बच्चे की प्री-डिलीवरी कराई:असफल हुईं तो दुधमुंहे बच्चे के साथ फिर की तैयारी; दूसरे अटेम्प्ट में सिविल-जज टॉपर बनीं श्वेता

सिविल जज परीक्षा के पहले अटेम्प्ट में मेंस के ही दिन डॉक्टर ने डिलीवरी की डेट दी थी, लेकिन परीक्षा के लिए प्री-डिलीवरी कराई। इसके बाद नवजात बच्चे को छोड़कर पेपर देने गई। इस दौरान इंटरव्यू राउंड तक भी पहुंची लेकिन सलेक्शन नहीं हो पाया। ये कहना है सिविल जज की टॉपर श्वेता दीवान का…. जिन्होंने अपने दूसरे अटेम्प्ट में CGPSC की इस परीक्षा को ना सिर्फ क्रैक किया बल्कि टॉप भी किया। दैनिक भास्कर के साथ उन्होंने अपनी सक्सेस स्टोरी शेयर की। सवाल – नन्हा बच्चा अभी आपकी गोद में है। इसे साथ लेकर किस तरह आपने तैयारी की? जवाब- मेरी जर्नी बच्चे के जन्म से पहले की है। दरअसल पहले अटेम्प्ट में सिविल जज के प्री-एग्जाम के दौरान मैं प्रेग्नेंट थी और मेंस के ही दिन डिलिवरी की डेट दी गई थी। एग्जाम में बैठने के लिए मैंने प्री-डिलिवरी कराई। इंटरव्यू तक भी पहुंची लेकिन सिलेक्शन नहीं हो पाया। सवाल – पहले अटेम्प्ट में तमाम कोशिशों के बाद भी सलेक्शन नहीं हुआ। ऐसे में लगा था कि दूसरे अटेम्प्ट में आप टॉप करेंगी? जवाब- दूसरे अटेम्प्ट में बच्चा 4 महीने का था। उसकी देखरेख करते हुए पढ़ाई की। पहले अटेम्प्ट में जब सिलेक्शन नहीं हुआ तब निराश हो गई थी। भगवान पर मेरा पूरा विश्वास है, विषम परिस्थियों में भी मैंने कोशिश पूरी की। अब छोटे बच्चे के साथ आगे की तैयारी करनी थी ऐसे में पति सुयश धर दीवान के साथ मायके और ससुराल वालों ने भी पूरा सपोर्ट किया। ऊपर वाले का भी साथ रहा इसलिए तैयारी में मैने कोई कमी नहीं छोड़ी। इसी का फल है कि मैंने टॉप किया। सवाल – क्या शुरू से ही आप जज बनना चाहती थी? जवाब – ऐसा नहीं है, 11वीं और 12वीं में मैथ्स सब्जेक्ट से मैंने पढ़ाई की। फिर इंजीनियरिंग किया और बालको (भारत एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड) में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर काम भी किया। 2018 में जब शादी हुई उसके बाद तय किया कि मुझे सिविल जज बनना है। इसलिए 2019 में मैंने लॉ किया और फिर सिविल जज की तैयारी की। सवाल- इंटरव्यू में किस तरह के सवाल पूछे गए थे? जवाब – लॉ से ही जुड़े सवाल थे। सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट, RTI, इंडियन अमेंडमेंट एक्ट, विल को प्रूफ करने जैसे सवाल किए गए। सवाल – आप जज बन गई हैं। आने वाले दिनों में कई फैसले भी आपको देने होंगे। इसे लेकर क्या सोचतीं है। जवाब – मैं जुडिशरी से इसलिए भी ज्यादा प्रभावित हुई, क्योंकि मैं हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई ऑनलाइन देखती थी। तब मुझे ये अहसास हुआ कि न्याय का ये सशक्त माध्यम है। इसमें मेरा योगदान होना चाहिए। मैं कोशिश करूंगी कि अपने आप को बेहतर बनाऊं और आगे कुछ अच्छा कर सकूं। ———————— सिविल जज रिजल्ट से जुड़ी और खबर CGPSC ने जारी किया सिविल जज का रिजल्ट:टॉप 10 में 7 लड़कियां, श्वेता दीवान पहले नंबर पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। टॉप टेन की लिस्ट में 7 लड़कियां शामिल है। जिसमें श्वेता दीवान पहले नंबर पर हैं। टॉप 10 में 7 लड़कियां हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के विधि और विधायी कार्य विभाग के तहत व्यवहार न्यायाधीश परीक्षा-2023 के कुल 49 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। लिखित परीक्षा के बाद 151 लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *