मेन रोड पर आधे घंटे तक लड़ते रहे सांड, VIDEO:कोरबा में लगी गाड़ियों की लंबी लाइन; कई वाहन क्षतिग्रस्त

कोरबा के घंटाघर मेन रोड पर दो सांडों की लड़ाई का वीडियो सामने आया है। पहले दोनों सांड खड़े थे, फिर अचानक लड़ने लगे। लोगों को लगा कि थोड़ी देर में शांत हो जाएंगे, लेकिन दोनों बीच सड़क पर आकर एक-दूसरे पर हमला करने लगे। करीब आधा घंटे तक यही सीन चला। इस घटना के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, यातायात प्रभावित हुआ। चार पहिया वाहन एक के बाद एक लाइन में खड़े रहे। बाइक सवार भी रुक गए। कई बाइक सवार जान जोखिम में डालकर निकल रहे थे। लगभग आधे घंटे तक चली लड़ाई लड़ते समय दोनों सांड सड़क किनारे खड़ी कई वाहनों से टकरा गए। वाहन एक के बाद एक गिरते नजर आए। यह लड़ाई लगभग आधे घंटे तक चलती रही। स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने उन्हें भगाने की कोशिश की, लेकिन वे लड़ते रहे। कॉम्प्लेक्स पर फोटोकॉपी ग्राफिक के संचालक डायमंड कुमार ने बताया कि घंटाघर और आसपास के इलाकों में अक्सर सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा देखा जाता है। इससे कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं। सांड लड़ते हुए सड़क पर देखते हैं तो कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। कई बार बनी ऐसी स्थिति रवि शंकर निवासी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि हॉट बाजार और सड़क किनारे सार्वजनिक जगहों पर अक्सर मवेशियों का जमावड़ा रहता है। लोग कई बार इसके शिकार हो चुके हैं। मुड़ापार क्षेत्र में बाजार में सांड के हमले से एक बुजुर्ग महिला की मौत भी हो चुकी है। मवेशियों के गले में लगा रहे रेडियम नगर निगम लगातार सड़क किनारे मवेशियों को पकड़कर गौशाला या गौठान में रख रहा है। पुलिस विभाग भी मवेशियों के कारण होने वाली सड़क हादसों को रोकने के लिए मवेशियों के गले में रेडियम लगा रही है। इससे रात के समय अंधेरे में वे नजर आ सकें और दुर्घटनाएं न हों। पुलिस के अलावा कई सामाजिक संगठन और गौ सेवक भी इस तरह के प्रयास कर रहे हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *