ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को निगम की टीम के साथ मिलकर मेन रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान कई दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर सजाए गए सामान को जब्त किया गया। ठेले-खोमचे भी जब्त किए गए। पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़ी 12 बाइक भी जब्त की। इसके अलावा 5 कार को भी जब्त कर ट्रैफिक थाना भेज दिया गया। अतिक्रमण करने वाले को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी हाल में सड़क पर सामान न सजाएं। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।