लुधियाना| हैबोवाल कलां स्थित शंकराचार्य नगर में स्थित सिद्ध पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर में मंगल उत्सव के उपलक्ष्य में सामूहिक हवन यज्ञ और संध्या चौकी का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन की अध्यक्षता मंदिर प्रधान अमन जैन ने की। प्रातःकाल 1239वें हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें यजमान दीपक वर्मा, पवन कुमार वर्मा परिवार ने श्रद्धा भाव से आहुति डाली। हवन यज्ञ को मंदिर के आचार्य पंडित विष्णु, पंडित देवी दयाल, पंडित राम, पंडित संजय, पंडित सुरेश और पंडित नारायण ने पूर्ण विधि-विधान से संपन्न करवाया। हवन में विश्व कल्याण की कामना करते हुए विशेष प्रार्थनाएं की गईं। संध्या चौकी के दौरान श्री बालाजी हनुमान सेवा परिवार के सदस्य दिलीप राज पुरोहित, बलदेव पोपली, संदीप कालिया, अश्विनी अरोड़ा, अविनाश सचदेवा, हैप्पी कपूर, मनोज गुप्ता, राजेश गुप्ता, सुधीर डावर, युवराज राज पुरोहित ने भजनों के माध्यम से भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर नवनियुक्त मेयर इंद्रजीत कौर, सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर, डिप्टी मेयर प्रिंस जौहर, एमसीएल के कानूनी सलाहकार एडवोकेट गौरव बग्गा और डॉक्टर अंशु खुराना सहित अन्य प्रमुख अतिथि उपस्थित हुए। मंदिर प्रधान अमन जैन और सरपरस्त ऋषि जैन ने सभी अतिथियों का सम्मान किया।