शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज का मेरठ आगमन हुआ है। वो बृहस्पतिवार देर रात ही मेरठ पहुंच गए। मेरठ में देवी भागवत और शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आ रहे हैं। मेरठ के रोहटा रोड में 28 फरवरी से 8 मार्च तक देवी भागवत का आयोजन हो रहा है। यहां योगीपुरम शिवमंदिर में आयोजन है। इस आयोजन में अविमुक्तेश्वरानंद महाराज अपने शिष्यों के बीच पधारेंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमहंत सहजानंद ब्रहमचारी महाराज रहेंगे।
अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद् देवी भागवत पाठ का प्रारंभ किया जाएगा। साथ ही मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा होगी। उनके शिष्य डिफेंस कालोनी निवासी सुदीप अग्रवाल ने बताया कि महाराज जी यहां मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा करेंगे। उनके श्रीमुख से देवी भागवत का पाठ सुनने का अवसर मिलेगा।