मेरठ के मवाना के गांव मुबारिकपुर में शुक्रवार शाम को घर के बाहर खड़े युवक और उसके पिता पर तीन गाड़ियों में सवार होकर आए हथियार बंद बदमाशों ने हमला बोल दिया। बदमाशों ने युवक के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी, जिसके चलते युवक के परिवार वालों ने बदमाशों पर पथराव कर दिया। तभी आरोपी ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए अपनी गाड़ियों से फरार हो गए। घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। गांव मुबारिकपुर का रहने वाला प्रवीण शुक्रवार शाम को अपने पिता के साथ अपने घर के सामने खड़ा हुआ था। तभी गांव का ही रहने वाला ऋतिक अपनी ब्रेजा कार से उतरा और उसने प्रवीण व उसके पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी। प्रवीण ने आरोपी रितिक का विरोध किया तो आरोपी रितिक ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया। उसके एक दर्जन साथी दो कारों में सवार होकर पहुंचे कार सवार बदमाशों ने भी प्रवीण के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर प्रवीण के परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बदमाशों पर पथराव कर दिया। जिसके बाद आरोपी ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगे इस दौरान प्रवीण और उसके पिता ने घर में घुसकर अपनी जान बचाई। गोलियों की आवाज सुनकर गांव के लोग आरोपियों को पकड़ने दौड़ें तो आरोपी अपनी गाड़ियों से फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राजेश कांबोज ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज ले ली है, पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।