भास्कर न्यूज | जालंधर मेरिटोरियस सोसाइटी के अधीन चल रहे 10 मेरिटोरियस स्कूलों (तलवाड़ा स्कूल केवल लड़कियों के लिए) में कक्षा 11वीं में 4600 सीटों में से खाली रह गई सीटों पर दाखिले के लिए दूसरी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके लिए जारी किए गए पत्र के अनुसार सोसाइटी ने 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए दूसरी काउंसलिंग की तारीख 30 जून तय की है। यह काउंसलिंग उन सीटों को भरने के लिए होगी, जो पहली काउंसलिंग के बाद आरक्षित श्रेणियों (डब्लयूएचएच, प्राइवेट स्कूल और दिव्यांग) में खाली रह गई थीं। काउंसलिंग संबंधित स्कूलों में होगी। उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट (लड़के-लड़कियों के अनुसार अलग) जारी कर दी गई है। काउंसलिंग का समय सुबह 8 बजे से रहेगा। लड़कियों के लिए रोल नंबर 1 से 730 तक और लड़कों के लिए 1 से 259 तक काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग में बुलाए जाने का मतलब यह नहीं कि दाखिला पक्का है। दाखिला केवल प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर ही होगा। वहीं इसके लिए उम्मीदवारों को सुबह 8 बजे तक संबंधित स्कूल में रिपोर्ट करना होगा। देर से पहुंचने पर अगले उम्मीदवार को मौका दिया जाएगा। मेरिट लिस्ट प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई है। 60 फीसदी सीटें लड़कियों, 40 % लड़कों के लिए आरक्षित कुल स्वीकृत सीटों में से 60 फीसदी सीटें लड़कियों और 40 फीसदी लड़कों के लिए आरक्षित हैं। तलवाड़ा स्थित मेरिटोरियस स्कूल में सभी सीटें केवल लड़कियों के लिए हैं। इस काउंसलिंग में एससी/ एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 10वीं में कम से कम 65 फीसदी अंक और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को 70 फीसदी अंक लाने अनिवार्य हैं। इससे कम अंक वालों को दाखिले के लिए योग्य नहीं माना जाएगा। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के पोर्टल से डिजीलॉकर द्वारा डाउनलोड किया गया 10वीं का प्रमाणपत्र मान्य होगा, लेकिन उस पर स्कूल प्रिंसिपल के हस्ताक्षर और मोहर जरूरी है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त प्राइवेट और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के उम्मीदवारों के लिए 10 फीसदी सीटें आरक्षित हैं। इसके लिए छह महीने से पुराना न होने वाला स्मार्ट कार्ड जरूरी है। पुराना कार्ड होने पर संबंधित अधिकारी से मोहर और तारीख सहित काउंटर साइन करवाना होगा। दिव्यांग महिला उम्मीदवारों के लिए 10 फीसदी और पुरुषों के लिए 5 फीसदी सीटें आरक्षित हैं। इसके लिए 40 फीसदी या उससे अधिक विकलांगता का प्रमाणपत्र जरूरी है। प्रमाणपत्र न होने पर दाखिले का दावा मान्य नहीं होगा। विमेन हैडिड हाउसहोल्ड श्रेणी के तहत 20 फीसदी आरक्षण केवल उन्हीं लड़कियों को मिलेगा, जिनके पास सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र होगा। बिना प्रमाणपत्र के दाखिले का दावा नहीं माना जाएगा।