मेरी आवाज ही पहचान है’ कार्यक्रम के तहत निजी होटल में प्रोग्राम करवाया गया। जिसमें विभिन्न गायक शामिल हुए। इस अवसर पर नशा विरोधी समाज निर्माण संस्था के चेयरमैन बाल किशन शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए। इस दौरान गायकों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। प्रबंधक संचालक राकेश कुमार और उनके साथ नरिंदर सिंह, गायक संजीव पुरी, परविंदर कौर, मनजीत सिंह ने चेयरमैन बाल किशन शर्मा को समाज कार्यों में भलाई के कार्यों के लिए विशेष सम्मानित किया गया। इस मौके पर संदीप शर्मा, दविंदर, संजीव व दीपक मौजूद थे।