भास्कर न्यूज | अमृतसर श्री राधा रानी परिवार की ओर से मंगलवार को दुर्ग्याणा के श्री बड़ा हनुमान मंदिर में संगीतमय धुन पर श्री हनुमान चालीसा के पाठ किए। परिवार के राकेश कुमार रिंकू की अध्यक्षता में करवाए श्री हनुमान चालीसा पाठ शाम 6 से 8 बजे तक चले। समारोह दौरान सुंदर मंच सजाकर श्री हनुमान जी का चित्रपट रखा गया। वहीं पवित्र ज्योति जलाकर संगीतमय धुन पर श्री हनुमान चालीसा के पाठ शुरू किए गए। इस मौके पर शहर के कई पूर्व पार्षद प्रभु का आशीर्वाद लेने मुख्य रूप से शामिल हुए। दुर्ग्याणा कमेटी के सहयोग से करवाए श्री हनुमान चालीसा पाठ दौरान सबसे पहले गणेश वंदना गाई गई। इसके बाद श्री हनुमान चालीसा पाठ, बजरंग बाण और भजन संकीर्तन किया।भजन संकीर्तन दौरान भजन गायकों ने ‘मेरे हनुमान जी सबसे निराले हमेशा राम नाम जपने वाले’ भजन गया तो वहां बैठे भक्तजन मंत्र मुग्ध हो उठे। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई भजन गए। जिसे सुनकर माथा टेकने आए भक्तों में जोश भर गया। हजारों की संख्या में श्री हनुमान जी का आशीर्वाद लेने पहुंची संगत ने भी हनुमान चालीसा पढ़ी। इसी दौरान राधा रानी परिवार द्वारा हनुमान जी को लड्डुओं और फलों का भोग लगाया। जिसका प्रसाद भक्तों को प्रसाद बांटा। इस मौके पर प्रिंस कुमार, अनिल टंडन समेत कई भक्तजन मौजूद थे।