मेलानिया ट्रम्प- पहली प्राथमिकता मां की भूमिका निभाना:ट्रम्प के नए कार्यकाल में वाइट हाउस कम दिखी फर्स्ट लेडी; डॉक्यूमेंट्री और क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स पर फोकस

डोनाल्ड ट्रम्प ने 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लिया। राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रम्प के तेवर नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर तीखे हैं, लेकिन उनके निजी जीवन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। उनकी पत्नी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प इस कार्यकाल में अब तक वाइट हाउस में काफी कम दिखी हैं। ट्रम्प के राष्ट्रपति बने 110 दिन बीत चुके हैं, लेकिन मेलानिया ने इनमें से सिर्फ 14 दिन ही वाइट हाउस में बिताए हैं। मेलानिया अपने डॉक्यूमेंट्री और क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स पर फोकस्ड हैं। वे ज्यादातर समय न्यूयॉर्क में रहती हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प 13 मई से मिडिल ईस्ट के दौरे पर जाएंगे, तब भी मेलानिया उनके साथ नहीं होंगी। पोर्न स्टार मामले के बाद बढ़ी मुश्किलें ट्रम्प पर पोर्न स्टार को चुप रहने के लिए पैसे देने का मामला (हश मनी केस) कोर्ट में चला। इस दौरान मेलानिया कोर्ट से दूर रहीं और चुनाव प्रचार में भी शामिल नहीं हुईं। पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार से लौटते समय मेलानिया का 55वां जन्मदिन था। ट्रम्प उनसे मिले, लेकिन फिर दोनों अलग-अलग रास्तों पर चले गए। मेलानिया अब तक सिर्फ कुछ ही आधिकारिक कार्यक्रमों में नजर आई हैं। बेटे के साथ न्यूयॉर्क में रहती हैं मेलानिया मेलानिया ने वाइट हाउस की ईस्ट विंग में अपनी टीम नियुक्त की है, लेकिन वह खुद ऑफिस में कम आती हैं। वाइट हाउस के टूर ग्रुप्स को फर्स्ट लेडी मिलती हैं, लेकिन इस बार राष्ट्रपति ट्रम्प खुद सामने आए। मेलानिया ने इंटरव्यू में कहा था कि उनकी पहली प्राथमिकता मां, पत्नी और फर्स्ट लेडी की भूमिका निभाना है। बेटे बैरन ट्रम्प (19) की देखरेख के लिए वे न्यूयॉर्क में ज्यादा समय बिता रही हैं। वाइट हाउस में मेलानिया की अनुपस्थिति के कारण राष्ट्रपति ट्रम्प खुद ऐसे काम कर रहे हैं जो फर्स्ट लेडी करती हैं। जैसे टूर ग्रुप्स से मिलना, महिला इतिहास माह के कार्यक्रम आयोजित करना। मेलानिया की भूमिका इस कार्यकाल में सीमित हो गई है। भविष्य में वाइट हाउस में रहेंगी या नहीं ये साफ नहीं हैं। मेलानिया ने कहा था कि वे वाइट हाउस में रहेंगी जरूर, लेकिन जरूरत पड़ने पर न्यूयॉर्क और पाम बीच भी जाएंगी। पारंपरिक बैठक में शामिल नही हुई थी मेलानिया राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रम्प व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडेन से मिलने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पत्नी मेलानिया ट्रम्प नहीं गईं। इस बैठक के लिए जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने ट्रम्प और मेलानिया को न्योता भेजा गया था। अमेरिकी में परंपरा रही है कि नव-निर्वाचित राष्ट्रपति को वर्तमान राष्ट्रपति बैठक के लिए व्हाइट हाउस न्योता भेजते हैं। बैठक को शांतिपूर्वक सत्ता सौंपने की शुरुआत के तौर पर देखा जाता है। मेलानिया के बैठक में शामिल नहीं होने के बाद व्हाइट हाउस का बयान भी सामने आया था। इस बयान में कहा गया था कि फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने अपने हाथों से मेलानिया के लिए लेटर लिखकर भेजा था। मेलानिया ने पहले ही बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया था। उन्होंने इसके पीछे की वजह पहले से ही तय एक बुक लॉन्च के शेड्यूल को बताया। मेलानिया ने जनवरी में लॉन्च की थी खुद की क्रिप्टोकरेंसी मेलानिया ट्रम्प ने डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद एक क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च की। रिपोर्ट के मुताबिक मेलानिया ट्रम्प अपने डॉक्यूमेंट्री और क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स पर गंभीर हैं। इससे यह संकेत मिलता है कि वह अपनी पहचान को एक अलग दिशा में ले जाना चाहती हैं। मेलानिया ने जनवरी में अपनी खुद की क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च की। इसके अलावा उन्होंने अमेजन के साथ एक डॉक्यूमेंट्री डील की है, जिसकी कीमत करीब 40 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। यह डॉक्यूमेंट्री उनके फर्स्ट लेडी के जीवन के ‘बिहाइंड द सीन’ पहलुओं को दिखाएगी। हालांकि, इस प्रोजेक्ट को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। जानकारों का कहना है कि वे अब निजी जीवन में रहना ज्यादा पसंद कर रही हैं। ———————————- ये खबर भी पढ़ें… ट्रम्प के बेटे ने पिता को सीजफायर का क्रेडिट दिया:कहा- अमेरिका की वजह से दुनिया सुरक्षित; पाकिस्तान में जश्न की रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे ट्रम्प जूनियर ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का क्रेडिट पिता को दिया है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट लोग बातचीत की टेबल पर हैं और अमेरिका की वजह से दुनिया एक सुरक्षित जगह है। पूरी खबर पढ़ें..

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *