मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता और नृत्य में बच्चों ने िदखाई प्रतिभा, पुरस्कृत हुए

गढ़वा| स्थानीय जीएन कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उत्सव मंच के अंतर्गत सहगामी पाठ्य के आधार पर सावन मास समापन के पूर्व संध्या पर स्कूल परिसर में बहुआयामी प्रतियोगिता सावन महोत्सव आयोजित की गई। जिसमें जूनियर विंग में कक्षा 2 से लेकर 6 तक के लिए राखी मेकिंग सह रक्षाबंधन कार्यक्रम, सीनियर विंग में कक्षा 6 से लेकर 12 तक के लिए मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता एवं रक्षाबंधन पर्व पर स्वागतगीत, रक्षाबंधन गीत एवं नृत्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं अभिभावकों ने भी अपनी रुचि दिखाई। उपस्थित छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए निदेशक सह शिक्षाविद मदन प्रसाद केशरी ने कहा कि भारत को त्योहारों के देश के तौर पर जाना जाता है और हर महीने कई तरह के उत्सव देखने को मिलते हैं। इन्हीं पर्वों में से एक है रक्षाबंधन का त्योहार जिसे भाई-बहन के संबंध के उत्सव के तौर पर देखा जाता है। रक्षाबंधन का धागा समर्पण, विश्वास और स्नेह की एक डोर की तरह है जो भाई को बहन की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर होना है। यह समर्पण, त्याग और विश्वासों का अटूट बंधन वाला पर्व है। इस अवसर पर जूनियर विंग के बच्चों में राखी बनाओ- राखी बांधो प्रतियोगिता, जबकि सीनियर विंग में मेहंदी सजाओ प्रतियोगिता, साथ ही स्वागत गीत एवं रक्षाबंधन पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता का आकर्षण मुख्य रूप से रहा।जिसे बच्चों के बीच उत्साह का माहौल देखा गया। अभिभावकों ने इस तरह के आयोजन के लिए विद्यालय को बधाई दी। वहीं कलात्मक व रचनात्मक दृष्टिकोण से सावन महोत्सव पर छात्राओं ने अपने हथेलियां पर मेहंदी का डिजाइन उकेर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में नृत्य शिक्षक सुजीत कुमार, रित्विक कुमार के साथ-साथ वीरेंद्र शाह, कृष्ण कुमार, खुर्शीद आलम, मुकेश भारती, विकास कुमार, दिनेश कुमार, नीरा शर्मा ,सरिता दुबे, सुनीता कुमारी, नीलम कुमारी, शिवानी कुमारी, रागिनी कुमारी, चंदा कुमारी, ऋषभ श्रीवास्तव, पूजा प्रकाश, संतोष प्रसाद आदि की भूमिका रही।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *