भास्कर न्यूज| सरायकेला क्रिसमस पर सरायकेला प्रखंड की गंगापुर-शोभापुर में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों से कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है। हारने वाली टीम भी आगे खूब मेहनत करे, निश्चित रूप से उन्हें सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिले में फुटबॉल के क्षेत्र में भविष्य बनाया जा सकता है। अच्छा प्रशिक्षण तथा लगन के साथ खिलाड़ी आगे बढ़ें। जिला प्रशासन भी अच्छे खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करता है। ग्रामीण क्षेत्र में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें तराशने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण फुटबॉल एकेडमी कोलाबिरा द्वारा फुटबॉल खिलाड़ियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान ही उन्हें विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होने का अवसर भी मिल जाता है। इस मौके पर वासुदेव महतो, शिवराम वास्के ,लालू सोरेन, कालीचरण, संजय तांती, बबलू टुडू, जोगन तांती, निर्मल हांसदा ,बाबूराम हांसदा, सुरई हांसदा, दिनेश हांसदा,रवी हांसदा, बिरसा मेलगांडी, गोपाल, वीर सिंह,होपना टुडू, गोरा हांसदा उपस्थित रहे।