लुधियाना| थाना सदर की पुलिस ने होटल प्रेसिडेंट में हुई चोरी के मामले में चार लोगों पर केस दर्ज किया है। इस संबंध में होटल के मैनेजर रोहित कुमार निवासी अगर नगर ने थाना शिमलापुरी में शिकायत दी थी। मैनेजर के मुताबिक,11 फरवरी की सुबह होटल के एक कर्मचारी ने उन्हें सूचना दी कि होटल से एसी की कॉपर तारें, लाइट, पानी के नल, अवन, स्टील के बर्तन आदि चोरी हो चुके हैं। जब उन्होंने खुद इसकी जांच की तो पता चला कि भरत पुत्र हीरा लाल और विजय कुमार पुत्र हीरा लाल, रवि ठाकुर पुत्र राज ठाकुर और करका कुमार पुत्र सुदेर महादेव निवासी शिमलापुरी इस चोरी में शामिल हैं। शिकायत के आधार पर इन सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।