स्पैनिश क्लोदिंग रिटेलर मैंगो के फाउंडर इसाक एंडिक की शनिवार को एक एक्सिडेंट में मौत हो गई। वह 71 साल के थे। स्पैनिश मीडिया के अनुसार एंडिक की मौत बार्सिलोना के पास अपने परिवार के साथ हाइकिंग के दौरान गिरने से हुई है। एंडिकक चट्टान से फिसलकर 100 मीटर से ज्यादा नीचे गिर गए एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, बार्सिलोना के पास मोंटसेराट गुफाओं में रिश्तेदारों के साथ हाइकिंग के दौरान इसाक एंडिकक फिसल गए और चट्टान से 100 मीटर से ज्यादा नीचे गिर गए। एल पेस अखबार ने कहा कि एंडिक का बेटा दुर्घटनास्थल पर था और पुलिस को दोपहर करीब 1 बजे बुलाया गया, एक हेलीकॉप्टर और स्पेशलाइज्ड माउंटेट यूनिट को घटनास्थल पर भेजा गया। CEO बोले- एंडिक ने अपना जीवन मैंगो को समर्पित कर दिया कंपनी के सीईओ टोनी रुइज़ ने कहा, इसाक हम सभी के लिए एक उदाहरण रहे हैं। उन्होंने अपना जीवन मैंगो को समर्पित कर दिया। उनका जाना एक बहुत बड़ा खालीपन छोड़ गया है लेकिन हम सभी किसी न किसी तरह से उनकी विरासत और उनकी उपलब्धियों के गवाह हैं। दुनियाभर में 2,800 स्टोर, यूरोप के सबसे बड़े फैशन ग्रुप्स में से एक मैंगो यूरोप के सबसे बड़े फैशन ग्रुप्स में से एक है। इसके दुनियाभर में लगभग 2,800 स्टोर है। मैंगो का 2023 में 27.83 हजार करोड़ रुपए का टर्नओवर था। इसका 33% कारोबार ऑनलाइन था और इसकी उपस्थिति 120 से अधिक देशों में है। एंडिक ने 1984 में अपने बड़े भाई नहमान की मदद से बार्सिलोना की प्रसिद्ध शॉपिंग स्ट्रीट पासेओ डी ग्रेसिया पर अपनी पहली दुकान खोली थी।