मैं परेशानी में था दिग्विजय सिंह ने साथ नहीं दिया:ग्वालियर में मिर्ची बाबा बोले- राजनीति से मोहभंग; अप्रैल में करेंगे 1008 लक्षचंडी कुंभ महायज्ञ

निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद (मिर्ची बाबा) ने कहा कि पूर्व CM दिग्विजय सिंह धर्म विरोधी हैं। जब मैं परेशानी में था तो राजा साहब ने साथ नहीं दिया। मेरा राजनीति से मोह भंग हो गया है। अब मैं कभी भी राजनीति नहीं करूंगा। मिर्ची बाबा शनिवार शाम को 14 से 21 अप्रैल तक होने जा रहे लक्षचंडी कुंभ महायज्ञ की जानकारी देने ग्वालियर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल विकास परिषद द्वारा ग्वालियर व्यापार मेला मैदान में 1008 लक्षचंडी कुंभ महायज्ञ किया जा रहा है। आयोजक मुकेश अग्रवाल ने बताया- ये महायज्ञ भारत में पहली बार होने जा रहा है। इस लक्षचंडी कुंभ महायज्ञ के आयोजन से ग्वालियर में सूर्य मंदिर बन जाने से इस अंचल के बिगड़े वास्तुदोष का नाश होगा और क्षेत्र के लोगों की प्रगति होगी। मिर्ची बाबा के निर्देशन में यह महायज्ञ होगा इसमें 21 आचार्य और देश भर के 11 हजार ब्राह्मण, एक लाख दुर्गा शप्तशती का पाठ करेंगे। कांग्रेस पर किया जुबानी हमला
ग्वालियर में मिर्ची बाबा ने दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा की मेरा राजनीति से मोह भंग हो गया है अब मैं कभी राजनीति नहीं करुंगा। उन्होंने पूर्व CM दिग्विजय सिंह पर बरसते हुए कहा कि मैं अकेला संत हूं जिसने कांग्रेस के लिए प्रचार किया लेकिन ये मेरे नहीं हुए ये लोग धर्म विरोधी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *