मैदान में दर्शक घुसा, रियान के पैर छुए:वेंकटेश ने हेटमायर का कैच ड्रॉप किया, डी कॉक ने सिक्स लगाकर मैच जिताया; मोमेंट्स

IPL-18 के छठे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हरा दिया। गुवाहटी स्टेडियम में RR ने KKR को 152 रन का टारगेट दिया। जवाब में विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के नाबाद 97 रन की बदौलत कोलकाता ने 2 विकेट खोकर 153 रन बनाए और 15 बॉल रहते जीत दर्ज कर ली। बुधवार को रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। रियान पराग ने एक हाथ से सिक्स लगाया। दर्शक ने मैदान में घुसकर उनके पैर छुए। वेंकटेश ने हेटमायर का कैच ड्रॉप किया। डी कॉक ने सिक्स लगाकर मैच जिताया। मोईन अली को रियान ने रन आउट किया। पढ़िए KKR Vs RR मैच के टॉप मोमेंट्स… 1. रियान का एक हाथ से छक्का राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने हर्षित राणा को एक हाथ से सिक्स लगाया। हर्षित ने पारी के चौथे ओवर की दूसरी बॉल शॉर्ट ऑफ लेंथ की फेंकी। यहां रियान ने पुल शॉट खेला और बॉल डीप मिडविकेट के ऊपर से सिक्स के लिए गई। शॉट खेलते समय रियान का एक हाथ छूट गया था। 2. हर्षित ने जायसवाल कैच छोड़ा 5वें ओवर में यशस्वी जायसवाल को तीसरा जीवनदान मिला। ओवर की आखिरी बॉल पर हर्षित राणा से उनका कैच छूट गया। यशस्वी ने लेंथ बॉल को सामने मारा, लेकिन हर्षित फॉलो थ्रू में कैच नहीं कर सके। इससे पहले यशस्वी दो बार रन आउट होने से बचे थे। 3. वेंकटेश ने हेटमायर का कैच ड्रॉप किया वेंकटेश अय्यर ने लॉन्ग ऑफ पर शिमरोन हेटमायर का कैच छोड़ा। 17वें ओवर की पहली बॉल स्पेंसर जॉनसन ने सामने की तरफ फेंकी। यहां शिमरोन ने बड़ा शॉट खेला। वेंकटेश ने दौड़कर डाइव लगाई लेकिन कैच नहीं पकड़ सके। 4. मोईन को पराग ने रन आउट किया 7वें ओवर की पहली बॉल पर कोलकाता ने पहला विकेट गंवाया। मोईन अली (5 रन) पर रनआउट हुए। उन्हें रियान पराग ने महीश तीक्षणा के थ्रो पर आउट किया। मोईन कवर की दिशा में शॉट खेलकर 2 रन लेना चाहते थे। 5. रिव्यू में डी कॉक आउट होने से बचे कोलकाता की पारी के 10वें ओवर में क्विंटन डी कॉक DRS लेकर आउट होने से बचे। यहां महीश तीक्षणा ने ओवर की आखिरी बॉल शॉर्ट लेंथ की फेंकी। डी कॉक ने पुल किया लेकिन बॉल मिस कर गए। बॉलर ने अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया। डी कॉक ने रिव्यू लिया और DRS में पता चला बॉल लेग स्टंप से बाहर थी। 6. दर्शक ने रियान को पहले गले लगाया फिर पैर छुए 11वें ओवर से पहले गुवाहाटी के मैदान में दर्शक घुस गया। यहां बॉलिंग कर रहे रियान पराग को फैन ने पहले गले लगाया उसके बाद पैर भी छुए। बाद में सिक्योरिटी गार्ड मैदान पर आए और दर्शक को मैदान से बाहर किया। 7. डी कॉक ने सिक्स लगाकर मैच जिताया 17वें ओवर में क्विंटन डी कॉक ने सिक्स लगाकर कोलकाता को मैच जिताया। जोफ्रा आर्चर ने ओवर की तीसरी बॉल ओवर पिच फेंकी। यहां डी कॉक ने लॉन्ग ऑन की तरफ सिक्स लगा दिया। फैक्ट्स

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *