मैनेजमेंट प्रोग्राम में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम 25 जनवरी को, जालंधर में भी बनेगा सेंटर

भास्कर न्यूज | जालंधर/रोपड़ मैनेजमेंट प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट-2025) के लिए अपीयर होना होगा। इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा कर 25 दिसंबर तक की गई है। फीस भी भरने की तारीख अब 25 दिसंबर तक है। नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जामिनेशन के जरिए विभिन्न संस्थानों में दाखिला मिलेगा। टेस्ट के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में पढ़ रहे उम्मीदवार भी योग्य होंगे, हालांकि 2025-26 सेशन की शुरुआत होने से पहले उनका रिजल्ट जारी होना जरूरी है। सीमैट-2025 के लिए अधिकतम उम्र सीमा तय नहीं की गई है। एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जामिनेशन के जरिए विभिन्न संस्थानों में दाखिला मिलेगा। फॉर्म करेक्शन के लिए विंडो 26 दिसंबर को खुलेगी और 27 तक बदलाव किया जा सकता है। परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी, 2025 को किया जाएगा। परीक्षा तीन घंटे की होगी इसके लिए समय और शेड्यूल की घोषणा बाद में की जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से पांच दिन पहले जारी होंगे हालांकि सिटी इंटीमेशन 17 जनवरी को दे दी जाएगी। उम्मीदवारों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि परीक्षा सिर्फ इंग्लिश में होगी। उम्मीदवारों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर सही हों । जनरल श्रेणी के पुरुषों को 2500 महिलाओं को 1250 रुपये की फीस अदा करनी होगी। रिजर्व्ड श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1250 रुपए की फीस होगी। सीमैट स्कोर सभी एआईसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थानों, यूनिवर्सिटी, मान्यता प्राप्त कॉलेज में मान्य होंगे। 2025-26 के अकेडेमिक सेशन में मैनेजमेंट कोर्सेस में दाखिला मिलेगा। एग्जाम में उम्मीदवारों को क्वांटिटेटिव टेक्नीक, लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज कांम्प्रिहेंशन और जनरल अवेयरनेस से संबंधित सवालों के जवाब देने होंगे। सीमैट-2025 के स्कोर के आधार पर अन्य संस्थानों द्वारा भी दाखिला दिया जाता है। हालांकि संस्थान द्वारा अपने स्तर पर कटऑफ जारी की जाएगी। लिखित एग्जाम के बाद ग्रुप डिस्कशन (जीडी) और पर्सनल इंटरव्यू (पीआई) के बाद मैरिट लिस्ट के आधार पर दाखिला मिलेगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को https://exams. nta.a c .in/ पर विजिट करना होगा। 107 शहरों में होगी परीक्षा, जालंधर में भी बनेगा एग्जामिनेशन सेंटर परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड से आयोजित किया जाएगा। देश भर में 107 शहरों में एग्जामिनेशन सेंटर स्थापित किए जाएंगे। इनमें पंजाब में अमृतसर, बठिंडा, जालंधर या फगवाड़ा, पटियाला या फतेहगढ़ साहिब में सेंटर स्थापित होंगे। उम्मीदवारों को एग्जामिनेशन सेंटर के लिए चार शहरों का चुनाव करना जरूरी है। परीक्षा में उम्मीदवारों को 400 अंकों के 100 सवालों का जवाब देना होगा। क्वांटिटेटिव टेक्नीक, लॉजिकल रीजनिंग, इनोवेशन व एंटरप्रेन्योरेशिप, लैंग्वेज कांम्प्रिहेंशन और जनरल अवेयरनेस में हर सेक्शन में 20-20 सवाल होंगे। सही जवाब पर चार अंक हासिल होंगे। गलत जवाब पर कुल अंक में से एक अंक कटेगा। आंसर की पर चैलेंज होने के बाद जिन उम्मीदवारों द्वारा रिवाइज्ड आंसर की के आधार पर जवाब दिया होगा उन्हें अंक दिया जाएगा। हालांकि सवाल ड्रॉप होने पर सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक दिए जाएंगे। एग्जामिनेशन सेंटर शुरू होने से दो घंटे पहले उम्मीदवारों को रिपोर्ट करना होगा। रजिस्ट्रेशन डेस्क 90 मिनट पहले बंद हो जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *