मैरिज गार्डन से 11 लाख की चोरी का खुलासा:राजगढ़ की कड़िया सांसी गैंग ने की वारदात, भाई के ससुर के पास छुपाकर रखे थे रुपए

ग्वालियर में अभिनंदन वाटिका से लगुन फलदान में आए 11 लाख रुपए की चोरी का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है। चोरी मध्य प्रदेश के राजगढ़ की कड़िया सांसी गैंग ने की थी। वारदात को शिवा सिसोदिया (सांसी) ने एक बालक को साथ लेकर अंजाम दिया था। शिवा ने चोरी किए गए माल को अपने भाई के ससुराल में छुपाया था। पुलिस ने शिवा के भाई के ससुर को हिरासत में लेकर 7.80 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी और उसके साथ वारदात में शामिल बच्चे की तलाश में लगी है। शेष राशि 3.20 लाख रुपए उनके ही पास है। मैरिज गार्डन से मिले CCTV फुटेज के आधार पर गैंग के सरगना की पहचान हुई जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर यह सफलता पाई है। लगुन फलदान में आए थे 11 लाख रुपए
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना स्थित अभिनंदन वाटिका में 28 नवंबर की रात 12.04 बजे बीएसएफ के रिटायर्ड अधिकारी के बेटे के लगुन फलदान में आए 11 लाख रुपए चोरी हुए थे। चोरी के बाद मैरिज गार्डन में लगे CCTV फुटेज में एक बालक व एक वयस्क व्यक्ति नजर आया था। जिसके बाद पुलिस टीम लगातार सर्चिंग में लगी थीं। महाराजपुरा थाना प्रभारी यशवंत गोयल व क्राइम ब्रांच निरीक्षक अमित शर्मा के नेतृत्व में टीम काम कर रही थीं। पुलिस ने इसके अलावा अन्य स्पॉट पर लगे CCTV कैमरे खंगाले हैं जिसके बाद पुलिस के पास पर्याप्त सबूत एकत्रित हो गए थे। CCTV फुटेज से पहचान, मास्टर माइंड का ससुरा पकड़ा
पुलिस टीम को CCTV फुटेज व मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता लगा कि आरोपी बोड़ा ब्यावरा राजगढ़ मध्यप्रदेश के हैं। जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश बोडा ब्यावरा में की गई। 8 दिसंबर को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संतोष सांसी नाम का व्यक्ति श्री मनोकामनेश्वर हनुमान मंदिर के पास खड़ा है। मुखबिर ने बताया कि उसके पास एक बैग है। जिसमें ग्वालियर के विवाह वाटिका से चोरी का माल है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर दी। जब पुलिस हनुमान मंदिर पहुंची तो गली में खड़ा व्यक्ति भागने लगा। जिसको घेरकर पकड़ा और पूछताछ की तो उसकी पहचान 50 वर्षीय संतोष सिसोदिया (सांसी) निवासी लक्ष्मीपुरा थाना छबड़ा जिला बारां (राजस्थान) के रूप में हुई। वह फिलहाल टावर काॅलोनी थाना छबडा जिला बारां (राजस्थान) में रह रहा था। पकड़े गए संदिग्ध के हाथ में एक नीले रंग की पॉलीथिन थी। जिसकी तलाशी ली गई तो उसमें 500-500 के नोट और 200-200 के नोट की गड्डियां मिलीं, जो 7.80 लाख रुपए हैं। पूछताछ में यह हुआ खुलासा
संदिग्ध से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मेरे दामाद बंटी सांसी निवासी लक्ष्मीपुरा बारां (राजस्थान) का रहने वाला है। उसका भाई शिवा सिसोदिया पुत्र राजेंद्र उर्फ मटरू सिसोदिया (सांसी) ने करीब 10 दिन पहले एक छोटे बच्चे के साथ मिलकर ग्वालियर में शादी के गार्डन से 11 लाख रुपए चोरी किए थे। शिवा ने चोरी किए रुपयों में से 7 लाख 80 हजार रुपए छुपाकर रखने के लिए मुझे पॉलिथिन में दिए थे। शिवा ने आज मुझसे रुपए वापस लेने के लिए बोडा हनुमान मंदिर के पास बुलाया था। उस व्यक्ति द्वारा चोरी किए रुपए रखे जाने पर पुलिस ने रुपयों को निगरानी में लेकर संतोष सांसी पर मामला दर्ज कर उसे अभिरक्षा में लिया है। अब पुलिस को मास्टर माइंड शिवा व उसे बालक की तलाश है जिसने वारदात को अंजाम दिया। ऐसे हुई थी वारदात
शहर में सैनिक कॉलोनी पिंटो पार्क निवासी भुवनेश सिंह तोमर बीएसएफ से रिटायर्ड एएसआई हैं। उन्होंने शिकायत की थी कि 28 नवंबर की रात उनके बेटे प्रवीण सिंह तोमर का लगुन फलदान का कार्यक्रम पिंटो पार्क के पास अभिनंदन वाटिका भिंड रोड ग्वालियर में था। कार्यक्रम के दौरान उनके समधी ने मुझे नकद 11 लाख रुपए दिए थे। जो उन्होंने अपने पिताजी गजेंद्र सिंह तोमर को दे दिए थे। भुवनेश के पिताजी ने रुपए से भरा बैग अभिनंदन वाटिका के रूम में रखकर दिया था। कार्यक्रम समाप्ति के बाद पिताजी रूम में रखे रुपयों के बैग को लेने गए तो कमरे का ताला खोलकर देखा तो कमरे रुपयों का बैग नहीं था। खिड़की खुली हुई थी। जिसके बाद CCTV कैमरे खंगाले तो नोटों की पॉलीथिन ले जाता एक बालक नजर आया। जहां चोरी हुई वहां एक वयस्क व्यक्ति निगरानी करता नजर आया था। एएसपी विदिता डागर ने बताया- 10 दिन पहले अभिनंदन वाटिका में 11 लाख रुपए की चोरी का खुलासा कर दिया है। एक आरोपी पकड़ा गया है और उससे 7.8 लाख रुपए बरामद हो गए हैं। मास्टर माइंड की तलाश की जा रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *