मैहर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 117 लीटर शराब जब्त की है। इस मामले में 36 वर्षीय आरोपी श्रीराम चौरसिया को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई रविवार रात तिघरा हल्का क्षेत्र में की गई। मां शारदा की पवित्र नगरी मैहर में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन इसके बावजूद चोरी-छिपे अवैध शराब का कारोबार जारी था। पुलिस को इसी अवैध गतिविधि की सूचना मिली थी। पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देश पर सीएसपी महेंद्र सिंह ने एक टीम गठित की। इस टीम में थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी, उपनिरीक्षक कुलदीप पटेल, प्रधान आरक्षक जय बागरी, आरक्षक राजेंद्र सेन और आरक्षक सुमेश सिंह परिहार शामिल थे। डे-ऑफिसर ड्यूटी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी श्रीराम चौरसिया अपने खेत में बने कमरे में भारी मात्रा में अवैध शराब रखकर ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। सूचना को रोजनामचा में दर्ज करने के बाद, पुलिस टीम स्वतंत्र गवाहों के साथ मौके पर पहुंची और कमरे की घेराबंदी की। तलाशी के दौरान, कमरे से 13 कार्टन अवैध गोवा व्हिस्की बरामद हुई। इन कार्टनों में कुल 650 पाव शराब थी, जिसकी मात्रा 117 लीटर और अनुमानित कीमत लगभग 65,000 रुपए आंकी गई है। आरोपी श्रीराम चौरसिया शराब के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस टीम ने 26 पाव के सैंपल निकालकर सील किए और शेष शराब को पांच बोरियों में सुरक्षित कर जब्त कर लिया। आरोपी श्रीराम चौरसिया के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई।


