एसएस जैन सुबोध पीजी महिला महाविद्यालय में इंट्रा कॉलेज मॉक यूथ पार्लियामेंट सत्र का आयोजन किया गया जिसमें स्टूडेंट्स ने संसदीय गतिविधियों का एवं प्रक्रियाओं का प्रदर्शन उत्साह पूर्वक किया इसमें संपूर्ण संसदीय प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी अभिनय के द्वारा दी। कार्यक्रम के माध्यम से स्टूडेंट्स ने रूलिंग पार्टी और विपक्ष के रूप में संसदीय प्रक्रियाओं और नीतियों पर चर्चा की । संसदीय प्रक्रियाओं में छात्राओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना व संसदीय प्रक्रियाओं की जानकारी के संदर्भ में छात्राओं के बीच इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ रेनू जोशी ने कहा कि मॉक यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम हमारे कॉलेज की एक महत्वपूर्ण गतिविधि है, जिसमें हमारे स्टूडेंट्स द्वारा संसदीय प्रक्रियाओं और गतिविधियों के बारे में जागरूक करने का अवसर मिलता है ताकि सभी को संसदीय प्रक्रिया को जानने का अवसर मिले। इस कार्यक्रम का संचालन व समन्वय डॉ रुचि अग्रवाल व डॉ विजय लक्ष्मी मिश्रा द्वारा किया गया। महाविद्यालय की वाइस प्रिंसिपल डॉ इंदु शर्मा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया एवं कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन किया।