मॉडल टाउन डंप खत्म करने को लेकर आज से भूख हड़ताल पर जाएगी जेएसी

भास्कर न्यूज | जालंधर मॉडल टाउन में कचरे के डंप को पूरी खत्म कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठे जॉइंट एक्शन कमेटी के सदस्य आज से भूख हड़ताल शुरू करेंगे। वहीं लोग डंप पर रात के समय कचरा गिराने वालों पर नजर रख रहे हैं। धरने स्थल पर जत्थेदार जगजीत सिंह गाबा, जसविंदर सिंह साहनी, वरिंदर मलिक, मनमीत सिंह सोढ़ी, कर्नल अमरीक सिंह ने संयुक्त रूप से कहा िक रविवार से सिलसिलेवार भूख हड़ताल शुरू करेंगे, ताकि डंप पूरी तरह बंद करवाया जा सके। जिला प्रशासन से इस डंप को लोग स्थायी रूप से बंद करने की मांग कर रहे हैं। यह लोग धरने पर बैठे- शनिवार को धरने में मनजीत सिंह ठुकराल, कंवलजीत सिंह टोनी, दलजीत सिंह लैंडलॉर्ड, बलजीत सिंह आहलूवालिया, हरजीत सिंह कालड़ा, परमजीत सिंह पहलवान, सुनील चोपड़ा, आरपी गंभीर, एएल चावला, नरेंद्र मेहता, विवेक भारद्वाज, गुरविंदर सिंह चोपड़ा, कंवलजीत सिंह चावला, गुरविंदर सिंह (संत मोटर), सुरजीत सिंह सेतिया, प्रीतम सिंह बेदी, सोना मलिक, जसबीर कौर, जपरीत कौर, संतोष रानी आदि मौजूद रहे। मॉडल टाउन डंप पर धरने पर बैठे जॉइंट एक्शन कमेटी के सदस्य।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *