मॉडल टाउन, विकासपुरी और ज्योति नगर डंप का मुद्दा उठाने वाले प्रत्याशी चुनाव जीते

भास्कर न्यूज | जालंधर सिटी में विकासपुरी, ज्योति नगर और मॉडल टाउन कचरे के डंप का मुद्दा उठाने वाले प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। मॉडल टाउन डंप को सत्ता पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने गिराया, तो आप प्रत्याशी अरुणा अरोड़ा ने 1800 मतों से जीत दर्ज की। ज्योति नगर डंप का मुद्दा उठाने वाले प्रो. सरताज सिंह भी वार्ड-18 से बीजेपी से जीत हासिल की है। विकासपुरी डंप का मुद्दा उठाने वाले वार्ड-76 से आप के राजेश ठाकुर भी जीते हैं। मालूम हो कि मॉडल टाउन डंप को लेकर जॉइंट एक्शन कमेटी ने 4 साल संघर्ष किया था। हालांकि कमेटी ने डंप खत्म करने को लेकर दूसरी बार धरना भी दिया। हाल ही में आम आदमी पार्टी के पूर्व सांसद प्रत्याशी पवन टीनू और कौंसलर प्रत्याशी अरुणा अरोड़ा ने मॉडल टाउन डंप को लेकर अधिकारियों से संपर्क किया और जेसीबी से कमरे को गिरा दिया। ऐसे में मॉडल टाउन के लोगों को डंप से छुटकारा मिला। इसका लाभ आप प्रत्याशी को मिला, भारी मतों से जीत मिली। वहीं ज्योति नगर डंप को खत्म करने की मांग को लेकर प्रो. सरताज सिंह ने कई बार प्रदर्शन किया। अब वार्ड-18 से बीजेपी की टिकट पर जीते। वहीं िवकासपुरी डंप को खत्म करने को लेकर आप के प्रत्याशी राजेश ठाकुर ने जीत हासिल की है। एनजीटी में सुनवाई एक अप्रैल को मॉडल टाउन डंप की सुनवाई एनजीटी में चल रही है। एनजीटी ने मॉडल टाउन में सड़क पर कचरा गिराना बंद करने के आदेश दिए हैं, अब एक अप्रैल को ऑनलाइन सुनवाई होगी। वैसे निगम ने मॉडल टाउन डंप को बंद कर दिया है, और डंप के कमरे को गिरा दिया है। मॉडल टाउन डंप को लेकर जॉइंट एक्शन कमेटी ने धरना दिया था। हाल ही में निगम ने डंप के कमरे को जेसीबी से गिरा दिया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *