नमस्कार, कल की बड़ी खबर मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से जुड़ी है। उसे अमेरिका से भारत लाया गया। दूसरी खबर इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले की है, जिसमें पीड़ित को ही रेप का जिम्मेदार ठहराया गया। हम आपको यह भी बताएंगे कि किस राज्य में छात्रा को पीरियड्स आने पर एग्जाम देने बाहर बैठाया गया। सिर्फ मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में.. ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… 📰 कल की बड़ी खबरें… 1. मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत लाया गया, पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया 2008 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा (64) को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 18 दिन की NIA की कस्टडी में भेजा। एजेंसी ने कोर्ट से 20 दिन की रिमांड मांगी थी। स्पेशल NIA जज चंद्रजीत सिंह ने बंद कमरे में मामले की सुनवाई की और गुरुवार देर रात 2 बजे फैसला सुनाया। उसे कल ही अमेरिका से भारत लाया गया था। अमेरिका ने 2009 में अरेस्ट किया था: तहव्वुर राणा को अमेरिका के शिकागो में अक्टूबर 2009 में FBI ने गिरफ्तार किया था। उस पर मुंबई के 26/11 और कोपेनहेगन में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए जरूरी सामान मुहैया कराने का आरोप था। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड रिचर्ड हेडली की गवाही के आधार पर तहव्वुर राणा को 14 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। अब तक वह लॉस एंजिलिस के डिटेंशन सेंटर में बंद था।
पढ़ें पूरी खबर… 2. चाइनीज मैन्युफैक्चरर्स का भारत को 5% डिस्काउंट का ऑफर; टीवी, फ्रिज, स्मार्टफोन सस्ते हो सकते हैं चीन-अमेरिका के बीच जारी ट्रेड वॉर के बीच चीन की कई इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने भारतीय कंपनियों को 5% तक की छूट ऑफर की है। इससे भारत में टीवी, फ्रिज, स्मार्टफोन जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स सस्ते हो सकते हैं। चीन से भारत सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आयात करता है। अमेरिका ने चीन पर 125% टैरिफ लगाया: चीन पर 125% टैरिफ लगाने का आसान भाषा में मतलब है कि चीन में बना 100 डॉलर का सामान अब अमेरिका में जाकर 225 डॉलर का हो जाएगा। अमेरिका में चीनी सामानों के महंगे होने से उनकी डिमांड घटेगी और बिक्री कम हो जाएगी।
पढ़ें पूरी खबर… 3. छात्रा से इलाहाबाद हाईकोर्ट बोला- रेप के लिए तुम ही जिम्मेदार; दुष्कर्म के आरोपी को जमानत दी इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार सिंह ने रेप केस में आरोपी को जमानत देते हुए कहा कि, इसके लिए पीड़ित ही जिम्मेदार है। जज ने कहा- अगर पीड़िता के आरोपों को सही मान भी लिया जाए, तो इस नतीजे पर पहुंचा जा सकता है कि उसने खुद ही मुसीबत को न्योता दिया था। वह रेप के लिए खुद ही जिम्मेदार भी है। कोर्ट बोला- सेक्स दोनों की सहमति से हुआ: पीड़ित ने रेप का आरोप सितंबर 2024 में लगाया था। छात्रा ने अपनी शिकायत में लिखा था कि वह दोस्तों के साथ पार्टी करने गई थी। वहां सभी ने शराब पी। दोस्त के साथ आया एक शख्स घर ले गया। वहां रेप किया। हालांकि, कोर्ट ने रेप के आरोपी को जमानत देते हुए कहा, ‘सेक्स दोनों की सहमति से हुआ था।’
पढ़ें पूरी खबर… 4. तमिलनाडु में पीरियड्स आने पर 8वीं की छात्रा को क्लास से निकाला: 5 दिन क्लासरूम के बाहर बैठकर दी परीक्षा तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक 14 साल की स्कूली छात्रा को पीरियड्स आने पर क्लास से बाहर बैठा दिया गया। बच्ची कोयंबटूर के सेनगुट्टईपालयम स्थित स्वामी चिद्भावनंद मैट्रिक हायर सेकेंडरी स्कूल में 8वीं में पढ़ती है। 5 अप्रैल को परीक्षा के दौरान उसे पीरियड्स शुरू हो गए। इसके बाद प्रिंसिपल ने उसे क्लास के बाहर बैठकर एग्जाम देने को कहा। स्कूल प्रिंसिपल सस्पेंड: तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अनबिल महेश ने कहा- स्कूल के खिलाफ डिपार्टेमेंटल इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। स्कूल प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है। बच्चों को दबाया जाना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बच्चों को किसी भी तरह से दबाने पर हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है।
पढ़ें पूरी खबर… 5. UP-बिहार में आंधी और बिजली गिरने से 53 की मौत: चमोली के नंदप्रयाग में भारी बारिश उत्तर प्रदेश में गुरुवार को आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई। मुरादाबाद में बिजली गिरने से पांच छात्र झुलस गए। इनमें दो की हालत गंभीर है। वहीं, बिहार में बिजली गिरने से गुरुवार को 31 लोगों की मौत हो गई, जबकि झारखंड में 3 लोग बुरी तरह झुलस गए। उत्तराखंड में भारी बारिश: देश के उत्तरी-पश्चिमी राज्यों में मौसम बदला है। उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदप्रयाग में भारी बारिश हुई, साथ ही ओले गिरे। इससे बद्रीनाथ हाईवे पर ट्रैफिक रुका रहा। कर्नाटक में भी देर शाम तेज बारिश के साथ ओले गिरे। दिल्ली में भी धूल भरी आंधी चली।
पढ़ें पूरी खबर… 6. लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में क्रिकेट: 6 टीमें मैदान में उतरेंगी, 15 मेंबर्स स्क्वॉड चुन सकती हैं टीमें ओलिंपिक गेम्स 2028 में क्रिकेट के मेंस और विमेंस दोनों ही कैटेगरी में कुल 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी। इसका ऐलान इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) ने बुधवार को किया। दोनों कैटेगरी में सभी छह टीमें अपने-अपने स्क्वॉड में 15 मेंबर्स चुन सकती हैं। ओलिंपिक में क्रिकेट को पिछले साल शामिल किया गया था। इसमें क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट को चुना गया है। ओलिंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट: ओलिंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी होगी। इससे पहले क्रिकेट 1900 के पेरिस ओलिंपिक में शामिल हुआ था। तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था। ग्रेट ब्रिटेन ने गोल्ड और फ्रांस ने सिल्वर मेडल जीता था। दोनों टीमों के बीच केवल एक ही मैच खेला गया था और इसी मैच को फाइनल घोषित कर दिया गया था।
पढ़ें पूरी खबर… 7. एमएस धोनी फिर बने CSK के कप्तान, ऋतुराज गायकवाड इंजरी के कारण IPL से बाहर
एमएस धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे। टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड इंजरी के कारण IPL के 18वें सीजन से बाहर हो गए हैं। यह जानकारी टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दी। CSK ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी गायकवाड की इंजरी के बारे में बताया। CSK पॉइंट टेबल 9वें नंबर पर: गायकवाड की कप्तानी में CSK काफी खराब दौर से गुजर रही है। टीम पिछले सीजन प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी और अब शुरुआती 5 में से 4 मैच हार चुकी है। टीम पॉइंट टेबल 9वें नंबर पर है।
पढ़ें पूरी खबर… 8. दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार चौथा IPL मैच जीता: बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया, राहुल ने 93 रन बनाए दिल्ली कैपिटल्स ने IPL में लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली है। टीम ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया। दिल्ली से केएल राहुल ने मैच विनिंग 93 रन बनाए। कुलदीप यादव और विपराज निगम ने 2-2 विकेट लिए। मैच के हाईलाइट्स: चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली ने बॉलिंग चुनी। पहले बैटिंग करने आई बेंगलुरु ने 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए। दिल्ली ने 17.5 ओवर में 4 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। बेंगलुरु से भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट लिए। टिम डेविड और फिल सॉल्ट ने 37-37 रन बनाए।
पढ़ें पूरी खबर… 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है… 😲 खबर हटके… बेटी की शादी से पहले भागे सास और दामाद उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बेटी की शादी से पहले मां और होने वाला दामाद साथ में भाग गए। छह महीने पहले रिश्ता तय हुआ था। इस बीच सास ने दामाद को मोबाइल गिफ्ट किया और दोनों में बात होनी शुरू हुई। महिला घर में रखी 5 लाख की ज्वैलरी और 3.5 लाख कैश भी साथ ले गई। छह दिन बाद बेटी की शादी होनी थी।
पढ़ें पूरी खबर… 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 🌦️ मौसम का मिजाज सिंह, कुंभ और मीन राशि के नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। नया निवेश करने के लिहाज से तुला राशि वालों के लिए अच्छा दिन है। जानिए आज का राशिफल… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…