मॉर्निंग वॉक कर रहे बुजुर्ग पर भालू का हमला:मनेंद्रगढ़ में मादा भालू 2 शावकों संग कन्या छात्रावास में घुसी

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के अलग-अलग गांवों में भालू का आतंक जारी है। 9 दिसंबर की सुबह मनेंद्रगढ़ शहरी क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक कर लौट रहे एक बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद एक मादा भालू अपने दो शावकों के साथ वनवासी कन्या छात्रावास में घुस गई, जिससे छात्राएं डर में इधर उधर भागने लगी। स्थानीय लोगों ने भालू का वीडियो भी बनाया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घायल बुजुर्ग का इलाज जारी यह घटना वार्ड नंबर 17 के निवासी दिलबरण प्रसाद के साथ हुई। भालू के हमले में घायल हुए दिलबरण प्रसाद को मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हमले के कुछ देर बाद ही वही मादा भालू अपने दो शावकों के साथ वनवासी कन्या छात्रावास परिसर में दाखिल हो गई। भालू के डर से छात्रावास की छात्राएं बाहर नहीं निकल पा रही हैं और अंदर ही फंसी हुई हैं। 3 महीने से लगातार दिख रहे भालू घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला, मनेंद्रगढ़ के एसडीएम लिंगराज सिदार, विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव और CMO इसहाक खान सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। बता दें कि पिछले तीन महीनों से नगर पालिका क्षेत्र और आसपास के इलाकों में एक मादा भालू अपने दो शावकों के साथ लगातार विचरण कर रही है। इस दौरान भालू ने कई लोगों पर हमला कर उन्हें घायल किया है। जिले में जंगली जानवरों के लगातार विचरण से लोगों में दहशत और नाराजगी व्याप्त है। शहर के जनप्रतिनिधियों ने भी इस मामले को लेकर कई बार आपत्ति जताई है, लेकिन वन विभाग अभी तक कोई पुख्ता इंतजाम करने में नाकाम रहा है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *