पंजाब में मोगा जिले के गांव भींडर खुर्द के रहने वाले एक व्यक्ति से तीन लोगों ने 12 लाख रुपए ठग लिए हैं। साबइर क्राइम थाने में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। जानकारी देते हुए थाना इंचार्ज परमजीत ने बताया कि गांव भंडर खुर्द निवासी प्रदीप कुमार ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उसकी जान पहचान के अमनदीप सिंह, उसकी पत्नी किरनदीप कौर और अमनदीप सिंह की साली बलजीत कौर निवासी गुरदासपुर ने गुमराह करते हुए अधिक पैसों का लालच देकर 17 लाख 25 हजार रुपए ले लिए। प्रदीप ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने कुछ समय बाद 5 लाख 11 हजार रुपए वापस कर दिए। इसके बाद आरोपियों ने उसे कोई पैसा नहीं लौटाया। बार बार मांगने पर भी 12 लाख रुपए वापस नहीं किए। प्रदीप के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी दोनों महिलाओं और अमनदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।